अस्पताल का रैन बसेरा ताले में बंद, ठंड से ठिठुर रहे अटेंडर - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 7, 2019

अस्पताल का रैन बसेरा ताले में बंद, ठंड से ठिठुर रहे अटेंडर

श्योपुर । ठंड ने अब तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लोग ठंड से कांप रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी जिला अस्पताल का रैन बसेरा ताले में बंद बना हुआ है। जिसकारण मरीजों के साथ अस्पताल आने वाले तीमारदारों को मजबूरन में वार्डों में रहना पड़ रहा है। उधर, रात में ठंड से बस स्टैंड के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर राहगीर कांप रहे हैं, लेकिन नगर पालिका कहीं भी अलाव नहीं जलवा रही है।


दरअसल जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब सात साल पहले रैन बसेरा का निर्माण कराया गया। अस्पताल प्रबंधन के सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल के रैन बसेरा का लोकार्पण २९ अप्रैल 2011 को तत्कालीन प्रधानमंत्री केएल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर तत्कालीन विधायक श्योपुर बृजराज सिंह चौहान और जिपं अध्यक्ष गुड्डी बाई तथा नपाध्यक्ष मीरा रमेश गर्ग आदि भी बतौर अतिथि उपस्थित थे। लोकार्पण के बाद रैन बसेरे में तीमारदार कुछ दिन ही ठहर सके। लेकिन इसके बाद रैन बसेरे का लाभ न मरीज उठा सके न ही उनके साथ आने वाले तीमारदार।


क्योंकि अस्पताल प्रबंधन ने इस रैन बसेरे को कभी ताले में बंद कर दिया तो कभी इसे टीबी वार्ड में बदल दिया गया। कुछ समय तक यह रैन बसेरा में अस्पताल में चले निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का आशियाना बना था। वर्तमान में यह रैन बसेरा ताले में बंद बना हुआ है।


वार्ड और गैलरी में सोने को विवश हो रहे तीमारदार
रैन बसेरा में ताल पड़े होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को वार्ड और अस्पताल की गैलरी में यहां-वहां सोने को विवश होना पड़ रहा है। इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में तीमारदारों को सर्दी सहन करनी पड़ रही है।

रैन बसेरा में कोई रुकना चाहे तो हम उसे खोल देगे। लेकिन उसमें कोई रुकना नहीं चाहता। इसलिए ताला लगा रखा है। यूं खुला छोडऩे पर उसमें गलत कार्य भी होना शुरू हो जाते है।
डॉ आरबी गोयल, सिविल सर्जन,श्योपुर


रैन बसेरा पर ताला लगा है।जिसकारण अस्पताल में रात गुजारना काफी परेशानी भरा साबित हो रहा है।
महावीर, अटेंडर
अस्पताल में बने रैन बसेरा का ताला खुलना चाहिए। क्योंकि रैन बसेरा बंद होने के कारण अस्पताल की गैलरी में सोना पड़ रहा है।
देवीशंकर, अटेंडर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Av2103

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages