
ग्वालियर। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र भौंरा पनिहार से चोरी हुई भगवान आदिनाथ की मूर्ति वापस मिलने पर अतिशय क्षेत्र कमेटी एवं आदिनाथ मंडल पनिहार की ओर से भगवान आदिनाथ की जिनबिम्ब मूर्ति का ११ हजार मंत्रों से शुद्धिकरण किया गया। इस मौके पर विधानाचार्य राजेंद्र जैन ने भगवान आदिनाथ का शुद्ध जल, औषधि रस से अभिषेक कर शांतिधार सौधर्म मंडल निर्मला पाटनी, गुलजारी लाल जैन द्वारा शुद्धिकरण किया गया।
यह भी पढ़ें : MP में यहां बन रहा है अंतरराष्ट्रीय खेल गांव, 12 कोर्ट में होंगे विभिन्न गेम
भक्तांबर महामंडल विधान श्रद्धाभाव के साथ प्रारंभ किया गया।इस विधान में सौधर्म इंद्र एवं इंद्राणियों ने पीले वस्त्र धारण कर पूजन किया। इसके बाद विश्वशांति की कामना के साथ भगवान को वेदी पर विराजमान कराया गया।
यह भी पढ़ें : JEE Advanced 2018 Results : ग्वालियर के सार्थक प्रदेश में टॉप,कहा-हमेशा बड़े सपने देखे और रुकावटों को एग्नोर करें
चोर मंदिर के गेट पर रख गए मूर्ति
समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र भौंरा पनिहार मंदिर से 5-6 जून की रात भगवान की मूर्ति चोरी हो गई थी।
यह भी पढ़ें : प्री-मानसूम से शहर तरबतर,ढाई घंटे में 26.8 एमएम बारिश,देखें वीडियो
मंदिर समिति द्वारा थाने में रिपोर्ट कराई गई, लेकिन चोर मूर्ति को गांव से बाहर नहीं ले जा सके। 7 जून को सुबह चोर मंदिर के गेट पर मूर्ति को वापस रख गए। मूर्ति मंदिर के गेट पर रखी होने की सूचना चौकीदार ने पुलिस को दी थी। इस मूर्ति को पुन: शुद्धिकरण कर स्थापित कराया गया।
यह भी पढ़ें : VIDEO : रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में लगी आग,लोगों में मचा हड़कंप
गायत्री महामंत्रों का हुआ लेखन
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर दर्पण कॉलोनी में रविवार शाम 4 से 5 बजे तक सामूहिक गायत्री महामंत्र लेखन साधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूक्ष्म जगत में व्याप्त वैचारिक प्रदूषण को कम करने के लिए यह समूह साधना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छोटे बच्चों से लेकर किशोर, युवा एवं बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी राजेंद्र अग्निहोत्री ने दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2y4wDXu
No comments:
Post a Comment