MP में आई आफत की बारिश, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट पर रेस्क्यू टीम - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

MP में आई आफत की बारिश, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट पर रेस्क्यू टीम

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों से भारी बारिश की खबरें आ रही हैं। बुरहानपुर में एक निर्माणाधीन पुल गिरने से आवागमन बाधित हुआ है, वहीं शाजापुर में नेशनल हाईवे-3 की एप्रोच सड़क बह जाने से रास्ता बाधित हो गया। खबर लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भोपाल में आपदा से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, कहीं भी कोई आपदा आती है तो प्रशासन रेस्क्यू टीम तुरंत भेज देगा।

 

flood

भोपाल में आई बाढ़, खतरा बढ़ा
गुरुवार सुबह भोपाल में भी कई निचली बस्तियां पानी में डूब गई हैं, वहीं कवर्ड कैंपस वाली कालोनियों से पानी बाहर नहीं निकलने से लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बाद यहां भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को 14 और 17 अगस्त 2006 की याद हो गई है। कई क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोग दहशत में है। इधर, लोगों की नाराजगी झेल रहे महापौर आलोक शर्मा खुद पानी में कुर्सी डालकर बैठ गए हैं। वे सेफिया कालेज के पास भरे पानी में बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक पानी नहीं उतर जाता वे वहीं रहेंगे।

 

flood

कहां क्या हाल
-मध्यप्रदेश से गुजरे नेशनल हाईवे-3 पर शाजापुर क्षेत्र में नए पुल की एप्रोच सड़क बह जाने से सनकोटा से कनारदी जोड़ तक 15 किलोमीटर के हिस्से में ढाई हजार से अधिक वाहन फंस गए हैं। उन्हें दूसरे रास्ते से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

-निमाड़ क्षेत्र के खरगोन में लगातार हो रही बारिश के बाद भीकनगांव-झिरन्या एप्रोच सड़क बह गई है। इसके अलावा खंडवा में भाम नदी उफान पर आ गई है। रपटा भी डूब गया है। इस क्षेत्र में अब तक 3 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

-इसके अलावा निमाड़ क्षेत्र के ही आभापुरी के पास जामरदा पुलिया का एप्रोच सड़क बह गई है। इस कारण कई जिलों से संपर्क टूट गया है।

-उधर, बुरहानपुर से खबर है कि 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नेपानगर, देड़तलाई समेत आसपास के क्षेत्रों के मकानों में पानी भर गया है। यहां अब तक दो इंच बारिश हो चुकी है।
-साजनी डैम का बैक वाटर 3 किमी तक नाले की पुलिया पर पहुंच गया। 3 से 4 फीट तक पानी रहा। आसपास के 10 गांवों का संपर्क टूट गया है। इसी मार्ग पर खंडवा से देड़तलाई और अमरावती हाईवे बंद रहा।

 

flood

सीहोर में जीप डूबी
सीहोर की पपनास नदी में एक जीप बह गई थी। उसमें दादा सहित नन्हें पोता-पोती के शव पुल से आधा किलोमीटर दूर मिल गए हैं। मृतकों के नाम हैं मनोहरलाल (45), उनकी पोती रिशिता (12) और पोता ऋषभ (10)।

भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में है अलर्ट
मध्यप्रदेश में 24 घंटों के दौरान भारी मानसूनी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। की स्थानों पर बाढ़ का खतरा भी बताया गया है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पूरे मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है और अगले चार-पांच दिनों तक प्रभावी ढंग से सक्रिया दिखाएगा। इसी के साथ शुक्रवार 13 जुलाई को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही दो किलोमीटर ऊपर छत्तीसगढ़ के आसपास और पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवात बन रहा है।

 

floodflood

16-18 जुलाई को सभी संभागों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 16 से 18 जुलाई के बीच मध्यप्रदेश के लगभग सभी संभागों के ज्यादातर हिस्सों में बारिश, गरज चमक के साथ बौछारें और कहीं-कहीं भारीबारिश की संभावना है।

 

ये जिले रहेंगे प्रभावित
मध्यप्रदेश में अगले सप्ताह तक अलीराजपुर, अनुपपुर, बालाघाट, बडवानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, ,कटनी, खंडवा (पूर्वी निमर), खरगोन (पश्चिम निमर), मांडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, सीहोर, सिवनी, शाहडोल, शाजापुर, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, झाबुआ, समेत महाराष्ट्र की सीमा से लगे क्षेत्र के कुछ स्थानों पर बाढ़ की भी संभावना बन रही है।

flood

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JgmO9i

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages