600 लाभार्थियों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

600 लाभार्थियों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित

भाड़ौती. ग्राम शेषा पंचायत सेवा सहकारी समिति पर मंगलवार को 600 लाभार्थियों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान किसानों को मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मलारना डूंगर सीताराम गुर्जर, जिला महामंत्री नवल किशोर, महामंत्री रघुनाथ वैष्णव, ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप मीना, जीएसएस अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, अधिशासी अधिकारी राम प्रसाद चौधरी, रामकेश मीणा, एलएस व्यवस्थापक अलीमुद्दीन खान आदि मौजूद रहे।


खिरनी. कस्बे में ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर मंगलवार को ग्राम सेवा समिति की ओर से आयोजित शिविर में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे गए। मुख्य अतिथि सरपंच कमला मीणा थी। अध्यक्षता सहकारी बैंक अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, उपाध्यक्ष शाखा प्रबंधक सूरजमल गुप्ता ने की। शिविर प्रभारी व ऋण पर्यवेक्षक राजेश कुमार खंडेलवाल ने बताया कि कस्बे के कुल 519 लाभार्थी किसानों को एक करोड़ दस लाख चौरासी हजार राशि के ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे।

वहीं 352 लघु सीमांत किसानों के 68.41 लाख व 167 अन्य किसानों के 42.68 लाख रुपए की राशि माफ की गई। भाजपा अध्यक्ष पप्पू गुर्जर ने भी संबोधित किया। इसके अलावा आगामी शिविर 11 जुलाई को बागडोली तथा 13 जुलाई को जौलन्दा अटल सेवा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष तंवर सिंह राजावत, भरत लाल गुर्जर, मुरारी लाल मीणा, कमलेश मीणा, दिनेश चंद्र गुप्ता, अफजल अली सहित कई मौजूद रहे।

 

खबर ये भी...जब किसान खेतों पर पहुंचे तो, चोर चुराकर ले गए खेतों से...


ऋण माफी शिविर आज
पीपलवाड़ा. ग्राम पंचायत बागडोली के ग्राम सेवा सहकारी समिति में बुधवार को ऋण माफी योजना के तहत शिविर आयोजित होगा। ऋण पर्यवेक्षक राजेश कुमार खंडेलवाल ने बताया कि इस दौरान पात्र किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


संसदीय सचिव का दौरा आज से
सवाईमाधोपुर. संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल 11 से 14 जुलाई तक जिले दौरे पर रहेंगे। वे 11 जुलाई को चौथ का बरवाड़ा में, 12 जुलाई को टोडरा, शिव मन्दिर पहुंच छाण,13 जुलाई को कुस्तला एवं 14 जुलाई को खण्डार पहुंच युवा मोर्चा की बैठक लेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L6n1ky

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages