भोपाल@मुद्दस्सीर खान की रिपोर्ट...
बच्चों के साथ हो रहे अपराध की घटना दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। लाख कोशिशों के बावजूद यह अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। जिसके चलते मां बाप के मन में अपने बच्चों को लेकर डर बढ़ता ही जा रहा है। हालही में छठवी कक्षा के एक छात्र पर एसिड अटैक हुआ। जिसके चलते छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना खजूरी थाना क्षेत्र स्थित बैरागढ़ कला की है। जहां बुधवार को जब बच्चा खेलने जा रहा था, उस दौरान कार सवार कुछ युवकों ने नाबालिक बालक पर एसिड से हमला कर दिया। जिसके चलते बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार को सूचना मिलते ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मां का रो-रो कर बुरा हाल
बच्चे की मां को जब उसकी ऐसी हालत की सूचना मिली, तो उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया। वह बार बार कह रही है कि काश बच्चे को खेलने नहीं जाने दिया गया होता, तो ऐसा हादसा नहीं होता। भगवान करें मेरे बच्चे को कुछ न हो और वह जल्दी ठीक हो जाए।
खजूरी में कुछ दिन पहले ही हुआ था ये हादसा
राजधानी में आए दिन इस तरह के नाबालिकों के खिलाफ हादसे बढ़ते जा रहे है। कुछ दिन पहले भी खजूरी थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया था। जिसके अंतर्गत 15 साल की एक बच्ची का बालात्कार हुआ है। बालात्कार करने वाला कोई और नहीं बल्कि बच्ची को सौतेला बाप था। जो बच्ची का लगातार एक महीने से शोषण कर रहा था। जानकारी के बाद खजूरी थाना पुलिस ने आरोपी ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी बलबीर बुंदेला, जो कि उस बच्ची का सौतेला बाप था। वह लगातार एक महीने से बच्ची का शोषण कर रहा था। पहले तो बच्ची चुपचाप डर के मारे, अपने सौतेले बाप की ज्यादती सहती रही। उसके बाद जब वह परेशान हो गई, तो इस बात की जानकारी उसने अपने करीबियों को दी। जिसके बाद बच्चे के करीबियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LDeHZz
No comments:
Post a Comment