![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/11/gc1107cd_3084505-m.jpg)
गंगापुरसिटी. स्थानीय लोको शाखा की मासिक बैठक व कर्मचारी समस्या शिविर का आयोजन मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे संघ कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व शाखा सचिव जेड़ी सिंह ने की। इस दौरान रेलकर्मियों की ओर से संघ पदाधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई। बैठक में चर्चा के दौरान कई बिंदुओं पर सहमति बनी।
समस्याओं को हल कराने के लिए लोको शाखा की ओर से मंडल सचिव कोटा को ज्ञापन भेजा गया। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ उपमंडल गंगापुरसिटी के प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने बताया कि बैठक में रनिंग स्टाफ की माइलेज की नई दरों को जल्द घोषित करने तथा कोटा मंडल में हाल ही में पदोन्नत 127 लोको पायलट का वेतन निर्धारण के लिए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी भटनागर की ओर से रेलवे बोर्ड में मांग रखने की जानकारी दी गई।
बैठक में इस बात पर नाराजगी जताई गई कि रेलवे बोर्ड के आदेशों के बावजूद कोटा मंडल में वेतन निर्धारण सातवें वेतन आयोग के अनुसार ऑप्शन के आधार पर नहीं किया गया। जिसे शीघ्र लागू करने की मांग की। नए सहायक लोको पायलट जो हाल ही में रेलवे मे भर्ती होकर आए हैं, उनका प्रारंभिक वेतन भी सातवें वेतन आयोग के अनुसार नहीं है। गंगापुरसिटी लॉबी में लगा आरओ वाटर प्लांट आए दिन खराब रहने पर नाराजगी जताई।
कार्मिकों का कहना था कि रनिंग कर्मचारियों को गर्मी में शीतल व शुद्ध पेयजल के बिना ड्यूटी जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। इसके अलावा रेल कर्मचारियों को मिलने वाली ट्यूशन फीस में अनियमितताएं बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने, रेलवे कॉलोनी में आए दिन समाजकंटकों की ओर से की जा रही चोरी व तोडफ़ोड़ की वारदातों पर अंकुश लगाने, रेलवे कॉलोनी में नालियों की नियमित सफाई कराने आदि की भी मांग की गई।
जोन के प्रस्तावित कार्यों में भी सुधार नहीं होने पर मजदूर संघ की ओर से संबंधित अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान बैठक में इंजीनियरिंग शाखा सचिव राजूलाल, कार्यकारी अध्यक्ष बीएस चौहान, भंवर सिंह कठेरिया, रविशंकर उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद जांगिड़, लोकेंद्र सिंह, कमलेश, महेशचंद सैनी, अशोक नागरवाल, जितेंद्र धाकड़, जगदीशप्रसाद गुर्जर, राजमल सोनवीर सहित मजदूर संघ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L6Miec
No comments:
Post a Comment