कहीं भगवान को कराया जा रहा विश्राम, तो कहीं अलौकिक शृंगार - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

कहीं भगवान को कराया जा रहा विश्राम, तो कहीं अलौकिक शृंगार

भोपाल. पुरी की तर्ज पर शहर में भी चार अलग-अलग स्थानों से 14 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। फूलों से सजे रथ में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रह विराजमान रहेंगे। श्रद्धा, भक्ति में सराबोर श्रद्धालु भगवान का रथ खीचेंगे। जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

कहीं भगवान को नगर भ्रमण के पहले विश्राम कराया जा रहा है, तो कहीं भजन, संकीर्तन और आकर्षक शृंगार कर आराधना की जा रही है। 14 जुलाई को शांति नगर सिंधी कॉलोनी, किलोल पार्क और कोलार से रथयात्रा निकाली जाएगी। 28 जुलाई को इस्कॉन की ओर से रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

राधाकृष्ण के विग्रहों को सजाया, हरे राम, हरे कृष्ण की गूंज
शांति नगर से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को मदन गोपाल मंदिर में राधाकृष्ण के विग्रहों को आकर्षक रूप से सजाया गया। दर्शन के लिए मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हरि बोल, हरे कृष्ण, हरे राम के महामंत्र से मंदिर प्रांगण गूंजायमान हो गया।

इसके पहले शिवाजी नगर क्षेत्र से संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर से 14 को जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा सिंधी कॉलोनी स्थित शांति नगर से शुरू होकर इब्राहिमपुरा, बस स्टैंड, इतवारा, सोमवारा, बेलदारपुरा होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। यहां विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती होगी।

 

भगवान को कराया जा रहा विश्राम, तैयार हो रहा रथ
किलोल पार्क स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से 14 जुलाई को रथयात्रा निकाली जाएगी। मंदिर की परम्परा अनुसार इन दिनों भगवान विश्राम में है। मंदिर के महंत जगदीशदास ने बताया कि रथयात्रा पर नगर भ्रमण के पूर्व भगवान को विश्राम कराया जाता है। इसी के तहत अभी भगवान विश्राम कर रहे हैं।

13 जुलाई को बाहर आएंगे और 14 को रथयात्रा निकाली जाएगी। यह रथयात्रा कमला पार्क, भवानी मंदिर सोमवारा, काली मंदिर, लिली टॉकीज होते हुए खटलापुरा घाट पहुंचेगी, यहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन रथयात्रा छोटा तालाब, रविन्द्र भवन रोड, प्रोफेसर कॉलोनी होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।

इस्कॉन 28 को निकालेगा रथयात्रा
इस्कॉन की ओर से जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा। इसमें देश-विदेश से भक्त शामिल होंगे। रथयात्रा भोपाल टॉकीज से दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम को न्यू मार्केेट टॉप एंड टाउन के पास समापन होगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LdbVHn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages