रक्तदान में दिखाया उत्साह - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 17, 2018

रक्तदान में दिखाया उत्साह

सवाईमाधोपुर. रक्तदान जागृति, माथुर वैश्य युवा दल व द रियल हीरोज ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े अवधेश शर्मा ने बताया कि शिविर में 17 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस दौरान रत्नाकर गोयल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।


मित्रपुरा. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हरियाळो राजस्थान के तहत चिकित्सा प्रभारी अनिल कुमार जैमिनी के नेतृत्व में 101 पौधे लगाए। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक महेश शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव बत्तीलाल मीणा, पदम गुर्जर,नदीम खान भी मौजूद थे। वहीं कुटका में बच्चों ने दो गुलाब, एक अनार व एक कंडेर के पौधे लगाए। इसमें सुमित्रा, सियाराम, सीताराम व सुमेर मौजूद रहे।


कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण
सवाईमाधोपुर. सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को कोतवाली थाना परिसर व आवासन मण्डल स्थित मोक्षधाम में पौधारोपण किया गया। आयोजन से जुड़े अवधेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पौध संरक्षण का संकल्प लिया।


अग्रवाल महिला मंडल ने रोपे पौधे
बौंली. कस्बे के कामेश्वर मंदिर परिसर बाग में हरियाव्ठो राजस्थान के तहत अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा गोयल व जिला उपाध्यक्ष मंजू गोयल के नेतृत्व में करीब 50 से अधिक पौधे लगाए गए। कोषाध्यक्ष मीना गर्ग ने बताया कि मन्दिर परिसर में नींबू नीम, आम, अमरूद आदि फलों के करीब 50 से अधिक पौधे लगाए। कार्यक्रम में अलका मंगल, विजयलक्ष्मी गर्ग, विजय लक्ष्मी गोयल, रजनी गोयल, नम्रता मित्तल, इंदिरा सिंघल आदि उपस्थित रही।

किसानों को किया बीज वितरण
सवाईमाधोपुर. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में चल रही बाड़ी विकास परियोजना के तहत रणथम्भौर सेवा संस्थान की ओर से रविवार को आदलवाडा खुर्द, अजनोटी आदि कई गांवों में किसानों को किचन गाइडिंग के माध्यम से फल व सब्जियों के हाईब्रिड बीज वितरित किए गए। इस दौरानर समिना रजा, सुनील वर्मा आदि मौजूद थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NitxSD

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages