![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/20/20shop22a_3130192-m.jpg)
श्योपुर । बीते तीन दिन से जिले से रूठे बादल बुधवार गुरुवार की रात जिला मुख्यालय पर तो गुरुवार दिन में कराहल विजयपुर में जमकर बरसे। जिससे जहां नदियों में पानी बढ गया, वहीं छोट-छोटे नाले उफान पर आ गए। विजयपुर में तो आसन नदी के उफान से सहसराम से पहाडग़ढ जाने वाला रास्ता पांच घंटे तक बंद बना रहा। जिससे नदी के दोनों तरफ रास्ता खुलने तक वाहन फंसे रहे।
बीती रात को करीब डेढ बजे बारिश शुरू हुई। जो मध्यम और तेज गति से सुबह तक होती रही। इसदौरान श्योपुर विकास खण्ड में अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय की जानकारी के अनुसार ४७ एमएम बारिश हुई, जो इस सीजन की एक दिन की अब तक की सर्वाधिक बारिश है। इसे मिलाकर जिलेभर में अब तक २६२.४ एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि गत वर्ष आज के दिन तक महज १२८ एमएम ही बारिश हुई थी। जल संसाधन विभाग के मौसम केन्द्र के अनुसार अकेले श्योपुर शहर में पिछले २४ घंटे में ५२ एमएम बारिश हुई है। इस बारिश का ही परिणाम है कि जिला मुख्यालय की सीप नदी सहित अमराल, कदवाल आदि नदियों में उफान सा आ गया है, जबकि पार्वती और चंबल में भी पानी की मात्रा बढ़ गई है।
किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी
झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है, पिछले कई दिन से मामूली सी बारिश होने से सोयाबीन और धान की फसल को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे किसान आज हुई बारिश से खुश हैं, किसानों का मानना है कि अब फसलें सूखेंगी नहीं और पैदावार हो सकेगी।
घरों में फिर भरा पानी,तब पंचायत ने खुदवाई नाली
बीती रात को हुई बारिश से कस्बे के नयापुरा तिराहा क्षेत्र स्थित चार घरों में फिर पानी भर गया। जिसके बाद गुरुवार को हरकत में आई ग्राम पंचायत के द्वारा जेसीबी के जरिए पानी निकासी को नाली खुदवाई गई। यहां बता दें कि पिछले दिनों पानी की निकासी व्यवस्था न होने के कारण इन चार घरों में पानी भर गया था। जिसकारण चारों घरों के लोगों को खुले आसमान तले रात गुजारनी पड़ी। जिसके बाद ग्राम पंचायत के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने की बात कही। मगर पंचायत ने उप स्वास्थ्य केन्द्र के बगल के रास्ते में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं कराई। जिसकारण बीती रात को फिर से इन घरों में पानी भर गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LqWC1R
No comments:
Post a Comment