ise samjho na resham ka taar bhaiya: राखी के धागों का असली मोल बता​ता यह गाना, जिसे सुनकर होगी आपकी आंखे नम - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 19, 2018

ise samjho na resham ka taar bhaiya: राखी के धागों का असली मोल बता​ता यह गाना, जिसे सुनकर होगी आपकी आंखे नम

भोपाल। बाजार में राखियों की दुकानें सजने लगी है। जिन बहनों के भाई दूर रहते है, उन बहनों ने अपने भाईयों की राखियां खरीदकर उन्हें पोस्ट करने का काम भी शुरू कर दिया है। ताकि राखी पर उनकी कलाई सूनी न रह जाए। हर साल की तरह, इस साल भी राखी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। वैसे तो भाई बहन का रिश्ता किसी खास दिन का मोहताज नहीं है। क्योंकि यह रिश्ता अपने आप में विशेष महत्व रखता है। परन्तु श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह त्यौहार, धार्मिक कारणों से विशेष महत्व रखता है। जो हर साल बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है।

राखी के त्योहार की खूबसूरती बताने के लिए कई कलाकारों ने खूबसूरत गानों की रचना की। ताकि इस रिश्ते में थोड़ी और मिठास घोली जा सके। उन्ही गानों में से एक गाना है इसे समझो ने रेशम का तार भैया...

यह गाना 1993 में आई फिल्म तराना का है। इस गाने को साधना सरगन ने गाया है और संतोष आनंद ने लिखा है। इस गाने में बहन, बहुत ही खूबसूरती से अपने भाई को राखी का मतलब समझाती है। अपने भाई को बताती है कि यह राखी का धागा सिर्फ रेशम की डोरी नहीं, यह मेरा प्यार है और इस प्यार का कोई मोल नहीं है। साथ ही कहती है कि जब भी तेरी बहन पर कोई आंच आए तुरन्त चले आना।

यहां क्लिक करें: Ise Samjho Na Reshm Ka Taar

इस खूबसूरत गाने के बोल इस प्रकार है


इससे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया
इससे समझो ना – 2

रेशम का तार भैया इससे समझो ना
रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
इससे समझो ना रेशम का तार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया
प्यार भैया प्यार भैया



यूँ तो दुनिया में हर सै का मोल है – 2
मेरी राखी मगर अनमोल है
ये न चलती है – 2
दौलत के बहार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
प्यार भैया प्यार भैया

तेरी बहेन पे जब भी कोई मुश्किल पड़े
ओ तेरी बहेन पे जब भी कोई मुश्किल पड़े
आके मुझ से मिल जाना खड़े ही खड़े
मेरी राखी की – 2
सुन ना पुकार भैया
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
इससे समझो ना रेशम का तार भैया – 2
मेरी राखी मतलब है प्यार भैया – 2
प्यार भैया प्यार भैया – 2



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L7LjLS

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages