मासूम बेटी को लेकर खदान में कूदी मां,बॉडी देख पति ने रोते हुए बताई पूरी कहानी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 24, 2018

मासूम बेटी को लेकर खदान में कूदी मां,बॉडी देख पति ने रोते हुए बताई पूरी कहानी

ग्वालियर। बदनापुरा बस्ती के पास श्यामखोह खदान में पड़े महिला और उसकी दो साल की बेटी के शव को बुधवार सुबह बाहर निकाल लिया गया है। शव तरन्नुम बेगम और उसकी बेटी अराइशा (२) के करीब दो दिन पुराने हैं। दोनों को मारा गया है या तरन्नुम ने बेटी को गोद में लेकर गहरी खदान में छलांग लगाई है गुत्थी उलझी है। उधर सलमान खां अब पत्नी तरन्नुम को सनकी बताकर पल्ला झाड़ रहा है। सलमान दलील दे रहा है शादी के कुछ दिन बाद से पत्नी से उसकी पटरी नहीं बैठी थी, इसलिए दोनों अलग रहते थे।

 

15 अगस्त को आखिरी बार तरन्नुम से मुलाकात हुई थी। वह किसके साथ कहां गई उसे नहीं पता,लेकिन पत्नी नादान बेटी के साथ खुदकुशी क्यों करेगी उसकी वजह नहीं बता रहा है। सलमान को शक के दायरे में रखा गया है। पुलिस के मुताबिक गहरी खदान से दोनों शव सुबह करीब १० बजे बाहर निकाले गए। तलाशी में महिला के शव के पास बटुआ मिला उसमें कुछ फोन नंबर लिखे थे। उन पर कॉल करने से पता चला कि महिला तरन्नुम पत्नी सलमान खां और उसकी बेटी अराइशा है।

 

दोनों करीब चार-पांच दिन से घर से गायब थीं। सलमान ने पूछताछ में बताया कि तरन्नुम से उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी के सनकीपन से तंग आकर उनसे तरन्नुम से दूरी बना ली थी। डेढ़ साल से तरन्नुम बेटी के साथ घासमंडी में मायके में थी। १५ अगस्त को उसके घर आई थी। उसने 300 रुपए मांगे थे तो उसे देकर चला गया,फिर पत्नी ने क्या किया उसे नहीं पता। उधर पुलिस का कहना है सलमान पूरी बात नहीं बता रहा है। वह तमाम दलील देकर गुमराह कर रहा है। पांच दिन से उसका मोबाइल भी गायब है, उसके गुम होने की शिकायत भी नहीं बता सका है।

 

बहन के आने का इंतजार
पुलिस के मुताबिक तरन्नुम की मौत का पता चलने पर उसकी बहन सानू निवासी हरदा भी ग्वालियर के लिए रवाना हो गई हैं। उसके आने पर सलमान और तरन्नुम के बीच अंदरुनी बातें सामने आएंगी।

 

इन बिंदुओं पर तफ्तीश
तरन्नुम,नादान बेटी के साथ करीब डेढ़ साल से अकेली रह रही थी तो अचानक खुदकुशी क्यों करेगी। मासूम बच्ची को लेकर तरन्नुम घर से पांच किलोमीटर दूर खदान में क्यों कूदेगी। बदनापुरा बस्ती के लोग कह रहे हैं इससे पहले मां बेटी को उन्होंने इलाके में नहीं देखा।

 

अनजान जगह पर तरन्नुम कैसे पहुंची,उसे कैसे पता कि बदनापुरा बस्ती से कुछ दूरी पर सूनसान इलाके में खदाने हैं।आशंका है कि तरन्नुम को घुमाने के बहाने वहां ले जाया गया है, फिर उसे बेटी सहित मारा गया है। पति सलामन भी करीब पांच दिन पहले बाड़े पर मोबाइल गुम होना बता रहा है। फोन कैसे खोया,उसकी रिपोर्ट क्यों नहीं लिखाई,सलमान नहीं बता रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w7RFRO

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages