कांग्रेस की सूची लीक : दावेदारों में मची हलचल, हकीकत जानने पसंदीदा नेताओं को फोन लगाते रहे दावेदार - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, October 19, 2018

कांग्रेस की सूची लीक : दावेदारों में मची हलचल, हकीकत जानने पसंदीदा नेताओं को फोन लगाते रहे दावेदार

ग्वालियर। कांग्रेस की सूची लीक होने के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग में विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदारों में हलचल मच गई है। यह सूची सच है या गलत, इसका पता लगाने के लिए दिनभर दावेदारों के फोन अपने-अपने पसंदीदा वरिष्ठ नेताओं के पास घनघनाते रहे।

अंत में यह जानकारी मिली कि अभी इन नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई, है, एक बार फिर शुक्रवार को इस कमेटी की बैठक में पुन: चर्चा होगी। उसके बाद फाइनल सूची जारी होगी। सूची सही न होने की बात तो कांग्रेसियों से चर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी स्वीकारी है। यह जानकारी मिलने के बाद दावेदारों ने राहत की सांस ली है।

कांग्रेसियों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेशभर के साथ-साथ ग्वालियर-संभाग की 34 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की सूची अचानक लीक हो गई, जबकि यह सूची पूरी तरह फाइनल नहीं है। इसमें शामिल अपने नाम न देख टिकट दावेदारों में हलचल मच गई। उनका कहना था कि मेरा नाम कैसे कट गया, जबकि उसमें अपने प्रतिद्वंदी का नाम देखते हुए एक-दो दावेदार तो लाल-पीते होते देखे गए। इसके बाद तो कई दावेदार अपने पसंदीदा नेताओं को फोन पर तलाशते रहे और बातचीत करते देखे गए।

ग्वालियर-चंबल संभाग की 27 सीटों से इनके नाम हैं कांग्रेस की सूची में

सीट उम्मीदार
श्योपुर से जंडेल बाबू
विजयपुर से रामनिवास रावत
सबलगढ़ से गीता चौधरी
जौरा से वृन्दावन सिंह सिकरवार
सुमावली से ऐंदल सिंह कंसाना
मुरैना से राकेश मावई
दिमनी से गिर्राज दंंडोतिया
अम्बाह से सुरेश जाटव
अटेर से हेमंत कटारे
भिंड से राधेश्याम शर्मा

लहार से

डॉ. गोविंद सिंह
मेहगांव से राजेंद्र सिंह गुर्जर
गोहद से सुनील शेजवार
ग्वा. ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर
ग्वालियर से सुनील शर्मा
ग्वा.पूर्व से मुन्नालाल गोयल
ग्वालियर दक्षिण से रश्मि शर्मा
भितरवार से लाखन सिंह यादव
डबरा से इमरती देवी
सेंवढ़ा से राजेश दांतरे
भांडेर से महेंद्र बौद्ध

दतिया से

राजेंद्र भारती
करैरा से शकुन्तला खटीक
पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ला
शिवपुरी से सिद्धार्थ लड्डा

पिछोर से

केपी सिंह कक्का जू
कोलारस से महेंद्र यादव

शहर की सीटों से यह भी हैं दावेदार

प्रद्युम्न सिंह तोमर, भगवान सिंह यादव, संजय यादव, सुरेंद्र शर्मा, भीकम सिंह गुर्जर, कल्याण सिंह कंसाना, प्रवीण पाठक, किशन मुद्गल, मितेंद्र सिंह, अशोक सिंह, रामसेवक सिंह आदि।

अभी ये लटकी है आपराधिक प्रत्याशियों पर तलवार
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के आपराधिक पृष्ठभूमि के दावेदारों की स्क्रीनिंग कमेटी ने नए नियम लाकर हवा निकालने का काम किया है। आपराधिक प्रकरण होने पर दावेदारों की छवि की समीक्षा की जाएगी। आपराधिक प्रकरणों की गंभीरता आंकने के बाद ही टिकट फाइनल किया जाएगा। पार्टी इस बार किसी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को टिकट नहीं देना चाहती है, जिसका आपराधिक ग्राउंड होगा उससे कांग्रेस शपथ पत्र लेगी। उधर दावेदार भी टिकट कहीं कट न जाए इसके लिए वे संबंधित थानों और कोर्ट से नकल निकलवाने में लगे हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CtdO0H

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages