31 मार्च तक पड़ाव आरओबी के दोनों हिस्से एक साथ होंगे शुरू - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 28, 2019

31 मार्च तक पड़ाव आरओबी के दोनों हिस्से एक साथ होंगे शुरू

ग्वालियर. पड़ाव आरओबी के दोनों हिस्से 31 मार्च तक शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रविवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और झांसी मंडल के डीआरएम अशोक कुमार मिश्रा ने शहर के तीनों ओवरब्रिजों पर जाकर कामकाज की गति को देखा। शहर का महत्वपूर्ण आरओबी पड़ाव को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए केन्द्रीय मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों से हर पहलू पर चर्चा की । पड़ाव आरओबी से पहले केन्द्रीय मंत्री मलगढा फाटक से भदरौली तक बन रहे पुल के साथ यादव धर्मकांटे से शताब्दीपुरम तक के पुल का निरीक्षण करने भी पहुंचे। इस अवसर पर महापौर विवेक शेजवलकर, सीनियर डीसीएम विपिन कुमार सिंह, उपमुख्य अभियंता एसके मिश्रा, आदि उपस्थित थे। झांसी से डीआरएम रविवार को सुबह मंगला एक्सप्रेस से आए और अधिकारियों के साथ केन्दी्रय मंत्री के बंगले पर पहुंचे और वहां से सभी ब्रिजों को देखने के लिए पहुंचे।


स्ट्रील के गार्डर नहीं आने से काम में देरी


पड़ाव आरओबी के साथ ही तीनों आरओबी पर धनुषाकार हिस्से वाला आरओबी बनाया जाएगा। इसके लिए स्ट्रील के गार्डर की आवाश्यकता होती है। अभी कंपनी से तीनों ही आरओबी पर गार्डर नहीं मिलने से काम की गति कुछ धीमी चल रही है। रेलवे के अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री को इस बात से अवगत कराया। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने जल्द से जल्द इस काम को शुरू कराने को कहा।


बिरला नगर स्टेशन पर अतिक्रमण बना बाधक


बिरला नगर स्टेशन का सौदंर्यीकरण करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म को उठाने के साथ कई कार्य शुरू कर दिए है। इसी क्रम में स्टेशन के दोनों मुख्य द्वारों पर काम रेलवे को करना है। बिरला नगर में दोनों ही गेटों पर काफी अतिक्रमण होने के कारण रेलवे कुछ काम शुरु नहीं कर पा रही है। इस संबंध में डीआरएम ने बताया कि कई बार हमारे अधिकारी नगर निगम आयुक्त से मिले, लेकिन अतिक्रमण न हटने से काम शुरू नहीं हो पा रहे है।


स्टेशन की दुकानें नहीं टूटेगी


रेलवे स्टेशन के बाहर स्टेशन बजरिया की दुकानों को तोडकऱ यहां का जीर्णोद्वार करने के लिए काफी समय से चर्चाए चल रही है। इस बात पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने पत्रकारों से कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है। भविष्य की यह योजना हो सकती है। इस बारे में स्मार्टसिटी और रेलवे ही कुछ निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि अभी दुकानों को हटाने के लिए कोई डबलपमेंट प्लान तैयार नहीं हो रहा है।


15 मार्च तक पूरा हो काम


डीआरएम अशोक कुमार मिश्रा ने पड़ाव आरओबी पर पीडब्ल्यूडी और रेलवे के अधिकारियों से कहा कि पड़ाव आरओबी का काम हर हाल में 15 मार्च तक हर स्तर पर पूरा कर लिया जाए । इसके लिए दोनों ही विभाग अपने- अपने स्तर पर कार्य को कर ले। इस बीच पीडब्यूडी के इंजीनियर मोहरसिंह जादौन ने अपने काम को पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2S9z1Fr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages