![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/05/shivraj__3945753-m.jpg)
भोपाल। 15वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार ७ जनवरी से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई। विधायकों की शपथ के पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक शिवराज सिंह चौहान ने प्रोटेम स्पीकर के नाम पर आपत्ति की। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने परम्परा तोड़ी है। प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना से कई वरिष्ठ सदस्य सदन में मौजूद हैं। लेकिन कांग्रेस ने वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा और चौथी बार के विधायक सक्सेना को प्रोटेम स्पीकर बना दिया गया।
सदन के बाहर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं भी लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर रहा हूं। भाजपा मुझे नियम कायदे न सिखाए। वहीं दीपक सक्सेना ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर का चुनाव सत्तापक्ष करता है। सत्तापक्ष ने नियमों और परम्पराआें का पालन करते हुए निर्णय लिया है।
वंदेमातरम् के साथ शुरू हुई कार्यवाही -
सदन की कार्यवाही वंदेमातरम् के साथ शुरू हुई। वंदेमातरम् के बाद प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा हमसभी पर प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण का दायित्व है। परम्परा के मुताबिक हम सब दो मिनट का मौन रखें। मौन के बाद विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने १५वीं विधानसभा के गठन की अधिसूचना सदन के पटल पर रखी। इसमें विधायकों के नामों की सूची भी शामिल रही। इसी के साथ प्रोटेम स्पीकर ने विधायकों को शपथ ग्रहण कराया गया।
उर्दू और संस्कृत में भी ली शपथ -
उमाकांत शर्मा (सिरोंज), आशीष गोविंद शर्मा (खातेगांव), लक्ष्मण सिंह (चाचौड़ा), धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी (जबेरा), प्रदीप पटेल (मउगंज), अरविंद भदौरिया (अटेर) ने संस्कृत और आरिफ अकील (भोपाल उत्तर) और आरिफ मसूद विधायक (भोपाल मध्य) ने उर्दू में शपथ ली। जबकि अन्य विधायकों ने हिन्दी में शपथ गहण की।
आधा दर्जन सभापति घोषित -
प्रोटेम स्पीकर ने पहले दिन सभापति तालिका की घोषणा की। इनमें बिसाहूलाल सिंह, घनश्याम सिंह, झूमा सोलंकी, केदारनाथ शुक्ला, नीना वर्मा, यशपाल सिंह सिसौदिया शामिल हैं।
----
शपथ में अटके -
शपथ के दौरान कुछ विधायक अटके। विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी और जौरा विधायक वनवारी लाल शर्मा को रीडर के माध्यम से शपथ दिलाई गई। जबकि मंत्री इमरती देवी ने अटक-अटक कर शपथ ली।
राज्यपाल का अभिभाषण आज -
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का मंगलवार को भोजनअवकाश के बाद अभिभाषण होगा। अभिभाषण के पहले सदन में स्पीकर का चुनाव होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hdfekj
No comments:
Post a Comment