जीवन में हमेशा सिखाता है संस्कारी व्यक्ति - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 7, 2019

जीवन में हमेशा सिखाता है संस्कारी व्यक्ति

ग्वालियर. संस्कारी व्यक्ति का जीवन सुगंधित होता है। हमें यदि सही तरीके से अपना जीवन जीना है तो अपने अंदर संस्कृति और संस्कारों को उतारना होगा। अध्ययन, चिंतन और आचरण से ही संस्कारी जीवन तैयार होते हैं। जब मन और बुद्धि सही दिशा में कार्य करते हैं तभी व्यक्ति सम्पूर्ण बनता है। संस्कार केवल 16 या 64 नहीं होते अपितु जीवन में व्यक्ति हमेशा ही सीखता और जीता रहता है। वेद भाषा संस्कृत संस्कारों की जननी है जिससे संस्कृति के साकार स्वरूप को समझा जा सकता है। यह बात शनिवार को माधव महाविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग द्वारा अटल सभागार में संस्कृत संस्कृति और वर्तमान परिप्रेक्ष्य विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृत साहित्य के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. सीताराम शर्मा एवं राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली के प्राध्यापक महेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रदीप वाजपेयी ने की।
प्रो. सीताराम शर्मा ने कहा कि समाज में विकृति, प्रकृति और संस्कृति सभी विद्यमान हैं, जो अपने को कष्ट देकर दूसरों के कष्ट दूर करने का काम करता है वही वेद संस्कृति का सच्चा संवाहक होता है। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को महाविद्यालय की ओर से उनकी संस्कृत सेवाओं के लिये शॉल , श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विकास शुक्ल, डॉ. मनोज अवस्थी, श्याम सरीन, डॉ. के.के.कल्याणकर, डॉ. शिवकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

निबंध में रोहित, चित्रकला में गरिमा फस्र्ट
ग्वालियर. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न एक्टिविटीज में स्टूडेंट्स ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
निबंध में रोहित शर्मा फस्र्ट, ऋषभ भारद्वाज सेकंड रहे। जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता में बृजमोहन धाकड़ प्रथम, विनीता मौर्य द्वितीय रहीं। स्लोगन में शुभम तिवारी फस्र्ट, भानु शर्मा सेकंड एवं चित्रकला में गरिमा शर्मा फस्र्ट, कनक कनोजी सेकंड रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक बरैया ने किया। इस अवसर पर डॉ. एचएस जाटव, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ आरवी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2C5sgdv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages