ग्वालियर व्यापार मेले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन, जीवन में पहली बार, देखें VIDEO - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 7, 2019

ग्वालियर व्यापार मेले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन, जीवन में पहली बार, देखें VIDEO

ग्वालियर। ग्वालियर की पहचान ग्वालियर व्यापार मेला फिर से रफ्तार पकड़ेगा। प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मेले का वैभव फिर लौटेगा। इस ओर प्रदेश सरकार ने कुछ कदम बढ़ा भी दिए हैं। वाहनों की खरीद पर रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलने जा रही है। 15 साल के भाजपा के शासन में सन 2007 में छूट दी गई थी, इसके बाद इसे बंद कर दिया गया। वर्ष 200 से पहले तक इस मेले में 500 करोड़ का कारोबार होता था। 6 जनवरी को मेले का उद्घाटन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक प्रवीण पाठक, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, म.प्र केबिनेट मिनिष्टर प्रद्युमन सिंह तोमर, नेता अशोक सिंह, म.प्र महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सुमन, सहित कई लोग मौजूद है। ग्वालियर व्यापार मेले के फेसिटिलेशन सेंटर में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस समर्थकों में मेले के उद्घाटन को लेकर गजब का उत्साह है। उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोगो की भीड़ पहुंची है।

भाजपा सरकार ने बंद की छूट
ग्वालियर व्यापार मेले में कांग्रेस के शासनकाल में सेल टैक्स में छूट मिलती थी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सेल टैक्स में छूट को भाजपा के सत्ता में आने के बाद 2003 में बंद कर दिया गया। वाहनों की खरीद पर मिलने वाली छूट से यह मेला ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं, प्रदेश व आसपास के प्रदेशों में भी ख्याति अर्जित कर चुका था। इसके बंद होने के बाद एवं मेले की लगातार उपेक्षा के कारण मेले का स्वरूप गिरता गया।

यह भी पढ़ें: 19 दिन पहले हुई थी शादी, युवक की हुई मौत, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

 

5 साल में न हो सकी अध्यक्ष की नियुक्ति
व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर पांच साल में न तो अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकी, न ही संचालक नियुक्त किए जा सके। भाजपा की अंदरूनी राजनीति के चलते यह नियुक्तियां नहीं हो सकीं। यह मामला उच्च न्यायालय में पहुंचा, फिर भी नियुक्तियां नहीं की गईं।

विदेशी कलाकार भी दे चुके हैं प्रस्तुतियां
ग्वालियर व्यापार मेले में पहले अन्तरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे हैं। पिछले पांच साल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर भी औपचारिकता निभाई गई है। कार्यक्रमों में कई देशी-विदेशी कलाकार जिनमें प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमामालिनी का नृत्य, प्रख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन का तबला वादन, पंडित जसराज का गायन, गजल गायक गुलाम अली, पार्वती खान, जहांगीर खान सहित अपने समय के ख्यातिनाम कलाकार यहां आ चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rbvoit

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages