गृह मंत्री बोले- सिमी कांड की जांच पर अध्ययन के बाद निर्णय - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 8, 2019

गृह मंत्री बोले- सिमी कांड की जांच पर अध्ययन के बाद निर्णय

भोपाल। गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि सिमी कांड के मामले में अध्ययन करके बात फैसला लिया जाएगा कि जांच की जरूरत है या नहीं।

इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात की जाएगी। उन्होंने विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारने के सवाल पर बच्चन ने कहा कि यह अध्यक्ष पद के निर्वाचन पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारती है तो कांग्रेस भी उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारने पर विचार करेगी। इन मामलों में मुख्यमंत्री के स्तर पर ही अंतिम निर्णय होंगे।

इधर, विधानसभा में ड्यूटी से गायब मिले टीआई को किया निलंबित...
विधानसभा के पहले दिन ही एक टीआई को डीआइजी ने निलंबित कर दिया। टीआई पर ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप हैं। विधानसभा ड्यूटी के दौरान डीआइजी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।

लेकिन टीआई नदारद मिले। डीआइजी धमेन्द्र चौधरी ने बताया कि विधानसभा सत्र के चलते अलग-अलग जिलों से बल आया है। शाजापुर जिले से आए टीआइ मोहन सिंह मोर्य अपने बल के साथ भोपाल आए हैं।

मोहन सिंह की विधानसभा गेट नंबर चार के समीप लकड़ी वाले गेट पर ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन वह ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे। वह सिविल ड्रेस में इधर-उधर घूम रहे थे। इसके बाद डीआइजी ने टीआइ मोर्य को निलंबित कर दिया।

 

आंगनबाड़ी केंद्र में एसएएफ के जवान जुआ खेलते धरे गए...
वहीं दूसरी ओर जहांगीराबाद थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर भीम नगर स्थित आंगनबाड़ी परिसर में चल रही जुए की फड़ पर दबिश देकर सतीश शर्मा, सौरभ सिंह राजावत, दीपक ठाकुर, पवन कुमार, खमल बहादुर, विक्रम दाई, स्वदेश कुमार और रजनीश को धर दबोचा गया।

इनमें पांच एसएएफ के जवान और अर्दली हैं। इनके कब्जे से 49 हजार रुपए व ताश की गड्डियां बरामद की गई। इन पर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई का प्रकरण दर्ज किया गया है।


करीब डेढ़ साल पहले चार इमली स्थित एक एडीजी के बंगले पर भी हबीबगंज पुलिस ने छापा मारकर कई पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते पकड़ा था। बताते हैं कि यह जुआ भी एसएएफ का जवान सतीश शर्मा के गिरोह द्वारा ही संचालित किया जाता था। उस वक्त सतीश शहर से बाहर था, इसलिए पुलिस की कार्रवाई से बच गया था।

सौरभ राजावत 32 वीं वाहिनी का जवान है, जो कि आईजी प्रशासन के बंगले पर अर्दली का काम करता है। जबकि सतीश सीआईडी के एक अभियोजन अधिकारी की गाड़ी चलाता है। वहीं, विक्रम दाई, खमल बहादुर और स्वदेश भी एसएएफ जवान हैं।

सुबह-शाम दो-दो घंटे सडक पर दिखेगी पुलिस...
राजधानी भोपाल की बे-लगाम हो चुकी यातयात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीआइजी धमेन्द्र चौधरी ने साउथ-नार्थ थानों के साथ पुलिस लाइन से 110 पुलिसकर्मियों को यातायात में पदस्थ किया है।

अब पूरे लाव-लशकर के साथ राजधानी की सड़कों पर सुबह-शाम पुलिस चालानी कार्रवाई करती दिखेगी। बढ़ाए गए पुलिसकर्मियों में एक डीएसपी समेत एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं। यातायात में अब यह संख्या बढ़कर 415 हो गई है। इस आशय के आदेश सोमवार शाम आदेश जारी कर दिए हैं।


डीआइजी धमेन्द्र चौधरी ने बताया कि यातायात पुलिस में बल की कमी को ध्यान में रखते और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए एक डीएसपी, 12 एसआई व एएसआई, 100 प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को थाना यातायात में पदस्थ किया गया है।

राजधानी की जरूरत और जनसंख्या को देखते हुए अभी और बल की कमी है, जिसे 2-3 माह में पूरा कर लिया जाएगा। यह बल ट्रेनिंग कर रहे 750 पुलिसकर्मियों के आने के बाद कम होगा। फिलहाल इसकी पूर्ति के लिए यातायात पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट्स, वॉलेंटियर्स को जोड़ा जा रहा है।

यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग में रखे अवैध वाहनों, अतिक्रमण खासकर पुराने शहर में मुहिम चलाएगी। व्यावसायिक क्षेत्रों में उन लोडिंग वाहनों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी, जो यातायात को बाधित करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FelTc4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages