![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/08/baswsap_3945805-m.png)
भोपाल @नीलेन्द्र पटेल की रिपोर्ट...
राजधानी भोपाल से कुछ ही दूरी पर स्थित खजूरी, फंदा जोड़ के पास आज एक यात्री बस Mpo4 Pa 4156 पलटी गई। बस पलटने से लगभग दर्जनभर यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस वर्मा ट्रैवल की है। बस में बैठे कई यात्रियों को चोटें आई है। खजूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई
इसके पहले भी हो चुके है हादसे...
लगभग एक माह पहले रीवा जिले में तेज रफ्तार से दौड रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। उसमेें सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये थे। घटना बैकुंठपुर थाने के मझिगवां गांव की थी। रीवा से सवारी लेकर नैवेद्य ट्रेवल्स की बस क्र. एमपी 17 पी 0361 को पटहट जा रही थी।सांयकाल करीब चार बजे बस जैसे ही बैकुंठपुर थाने के मझिगवां गांव के समीप पहुंची तभी चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा था। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई थी। जिससे बस में सवार घायलों की चीख पुकार मच गई थी।
![news](https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/08/basnewp_3945805-m.png)
मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू...
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला था। करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया था। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई थी। हादसे के कारण सामने नहीं आये थे। बस में तकनीकी खराबी आने से हादसे की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। बस के पलटने से मार्ग पर जाम लगा रहा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TuQd5g
No comments:
Post a Comment