
भोपाल. भोपाल लोकसभा सीट में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मैदान में हैं। प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ और दिग्विजय सिंह के समर्थन के लिए कम्प्यूटर बाबा सामने आए हैं। कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में संत-समाज ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में बुधवार को रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में साधु-संत मौजूद रहे। इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह भी रोड में नजर आए। इस दौरान साधु-संत भगवा रंग के कपड़े पहने हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए नजर आए। साधु-संत जहां भारत माता की जय और जयश्री राम के नारे लगा रहे थे वहीं रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रही थी।
इमाम गेट से शुरू हुआ रोड शो
पुराने भोपाल में कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में साधु-संतों का रोड शो इमाम ई गेट से शुरू हुआ। साधु-संत लगा रहे जय सियाराम के नारे भगवा झंडे और कांग्रेस के झंडे लेकर चल रहे थे। साधु-संतों का रोड शो चौक बाजार पहुंचा तो वहां। जगह-जगह स्वागत और जल की व्यवस्था की गई थी। इस रोड शो का समापन बस स्टैंड पर होना है। संतों का काफिला जैसे ही भावानी चौक पहुंचा हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे सुनाई देने लगे। बाबा के रोड शो में एक तरफ हर हर महादेव लगा रहे थे उसी समय चौक में कुछ लोग हर हर मोदी के नारे लगा रहे थे।
दिग्विजय भी हुए शामिल
रोड शो में दिग्विजय सिंह भी कंप्यूटर बाबा के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- कौन कहता मैं हिंदू नहीं हूं बेबुनियाद आरोप है मुझ पर और में इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। वहीं, कंप्यूटर बाबा ने कहा कि अब जनता भाजपा के झूठ को समझ गई है। हम दिग्विजय सिंह के साथ हैं। साध्वी प्रज्ञा पर हमला करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा- वो जेल की यात्रा करके आई हैं और दिग्विजय सिंह नर्मदा की परिक्रमा करके आए हैं। मैं नर्मदा परिक्रमा करने वालों के साथ हूं।
मंगलवार को किया था हठ योग
बता दें कि इससे पहले कंप्यूटर बाबा ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हठ योग किया था। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ पूजा की थी। कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि पांच साल में भाजपा राम मंदिर नहीं बनावा पाई और अब राम मंदिर नहीं तो मोदी नहीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2JvHlL3
No comments:
Post a Comment