पानी की समस्या से हुए रूबरू - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 29, 2018

पानी की समस्या से हुए रूबरू

सवाईमाधोपुर . कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने रविवार को कई गांवों में पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनके हालात जाने। इस दौरान भारजा नदी, देवली, देहलोद, जोलंदा, महेसरा, बड़ोदिया, मेदपुरा, चांदनोली, भड़की व खिरनी आदि गांवों के लोगों ने उनको पानी की समस्या बताई।सवाईमाधोपुर के गांवों में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर समस्याएं सुनी

 

 

पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

सवाईमाधोपुर. वार्ड 9 राजनगर कॉलोनी में रविवार को पानी की समस्या को लेकर दर्जनभर महिलाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पार्षद अल्का शर्मा व उपसभापति मौके पर पहुंचे। इसके बाद पार्षद ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को फोन कर वार्ड में बुलाया। मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता को महिलाओं ने घेराव किया और पानी की समस्या दूर करने की मांग की। इस पर सहायक अभियंता सृजनङ्क्षसह ने महिलाओं को कॉलोनी में शीघ्र टैंकर भिजवाने का आश्वासन दिया।


नाली-रोड में अनियमितता
स्थानीय महिलाओं ने नगरपरिषद की ओर से रोड व नाली निर्माण कार्य में अनियमिता बरतने की उपसभापति से शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि ठेकेदार ने मनमर्जी से रोड बनाया है। वहीं नाली को अधूरी छोड़ रखी है। इस पर उपसभापति कपिल जैन व पार्षद अल्का शर्मा ने ठेकेदार को बुलाकर लताड़ लगाई और नाली व रोड का गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए।


हैण्डपंप ठीक कराने की मांग
सवाईमाधोपुर . शहर अंसारी मोहल्ले के लोगों ने रविवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर काजी मकान के पास स्थित हैण्डपंप को ठीक कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि शहर काजी मकान के पास स्थित पिछले पांच दिनों से हैण्डपंप खराब है। ऐसे में मोहल्लेवासियों को परेशानी हो रही है। इधर, जलदाय विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर बहाना बनाकर हैण्डपंप को ठीक नहीं करा रहे हैं। इस अवसर पर रईस अहमद अंसारी, निजामुद््दीन अंसारी, सत्तार, अब्दुल रज्जाक, नगमा, शकिला, फरीदा व फरजाना आदि मौजूद थे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2seCPXG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages