![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/05/29/jkjkjkjk_2870723-m.jpg)
गंगापुरसिटी. सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली हैं। एडमिशन खिसकने के डर से गर्मी की छुट्टियों में चल रहे स्कूलों पर अब शिक्षा अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। यहां सोमवार को शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस मसले को लेकर हुईचर्चा में यह बात सामने आई। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिए हैं। शहर में गर्मी की छुट्टियों में चल रहे स्कूलों की मंगलवार से बकायादा मॉनिटरिंग होगी। उनकी सूची तैयार करके जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी।
यह है मामला
शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि गंगापुरसिटी में गर्मी की छुट्टियों में स्कूल चल रहे हैं। इन दिनों 47 डिग्री से अधिक तापमान चल रहा है। निजी स्कूल संचालक एडमिशनटूटने, स्कूल आ रहे बच्चों के दूसरे स्कूलों में जाने के भय से स्कूल चला रहे हैं, ताकि अभिभावकों का विश्वास जीत सकें। शिक्षा विभाग का मानना है कि भीषण गर्मी में स्कूल चलने से बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। इसका खमियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। मसलन, यही कारण है कि शिक्षा विभाग ने अब ऐसे स्कूलों पर लगाम लगाने की मंशा
बना ली है।
देनी होगी सूचना
शिक्षा विभाग ने तमाम निजी स्कूलों से आग्रह किया है कि यदि किसी कारणवश वे स्कूल संचालित कर रहे हैं तो इसका पर्याप्त कारण सहित विभाग को प्रस्तुत करें, विभाग की सहमति के बाद ही वे स्कूल संचालन करें। बिना सहमति या अनुमति के विपरीत स्थिति में विभागीय कार्रवाई या अन्य किसी भी प्रकार की स्थिति के लिए वे स्वयं जवाबदेह होंगे। इसकी पालना करनी होगी।
यह मान्यता प्रावधान के विपरित है
प्रारंभिक जांच में पाया है कि निजी स्कूल संचालक समर कैम्प, एक्सट्रा क्लास, हॉबी क्लासेज आदि की आड़ लेकर नियमित कक्षाएं चला रहे हैं, यह मान्यता प्रावधान के विपरीत है। मंगलवार से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए टीमें बना दी गई हैं। उच्चाधिकारियों से भी कार्रवाई के आदेश मिले है।
हनुमानप्रसाद गोयल, बीईईओ गंगापुरसिटी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GZnlv5
No comments:
Post a Comment