![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/05/29/gc2905ci_2871235-m.jpg)
गंगापुरसिटी. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से अमरगढ़ चौकी पर आयोजित तीन दिवसीय हरि-कीर्तन दंगल गायकों ने रुक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम में सोमवार दोपहर दो बजे विधायक मानसिंह गुर्जर भी अमरगढ़ चौकी पहुंचे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि विधायक गुर्जर, सैनी समाज जिला संयोजक मोहन ठेकेदार, पूर्व पार्षद काडू़ मेम्बर, रामकेश सैनी, सीताराम माली, तहसील अध्यक्ष रघुवीर सैनी, जिला कोषाध्यक्ष कुंजीलाल सैनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामसहाय सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान सचिव रामसिंह सैनी, रेती सरपंच जयराम सैनी आदि का स्वागत किया गया। हरि-कीर्तन दंगल में पांच गांवों की पार्टियों ने भाग लिया। अमरगढ़ चौकी बजरंग मंडल के रामधन ने रुक्मणी विवाह कथा कीर्तन के माध्यम से गाकर सुनाई।
गंगापुरसिटी में हलक तर करने के नाम पर बांट रहे जल जनित बीमारियां
तालचिड़ी ने कृष्ण भगवान के माखन चोरी की कथा, बड़ौदा भरतपुर गुरु लखन सिंह ने रामवीर कथा व द्रोपदी स्वयंवर की कथा, सीताराम मंडल मलियों की चौकी पप्पू बुधराम ने राजा हरिश्चंद्र की कथा तथा बादलपुर से विष्णु सैनी ने मूलकासुर वध की कथा सुनाई। विधायक गुर्जर ने कहा कि विहिप व बजरंग दल भाजपा से अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पौराणिक संस्कृति का ज्ञान मिलता है। धार्मिक जागृति व चेतना पैदा होती है। आजाद भारत में अगर पहली महिला शिक्षित बनी, वह सैनी समाज से सावित्री बाई फुले थी। इसलिए सैनी समाज शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य करे।
परिवार में शिक्षा से ही संस्कार पैदा होते है। मीडिया प्रभारी आरसी गुर्जर ने बताया कि भाजपा नेता नवल दनगस, लाला अमरगढ़, मनोज कुनकटा, श्याम चूली व आयोजन समिति के सदस्य शांतिलाल सैनी, सुरेशचंद सैनी, अमरसिंह सैनी, जीतू पांडे, महेंद्रकुमार, राजेश, सुरज्ञान, चंद्रप्रकाश सैनी, मुनेश सैनी, रवि गुर्जर, खिलाड़ी माली, धर्म प्रचारक रामवतार, धनसिंह, रामविलास सैनी, जीतू, संजय, भगवान समेत कई मौजूद थे। मंच संचालन मन्नू सभापति ने किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ss1kQH
No comments:
Post a Comment