गंगापुरसिटी बामनवास में जलदाय विभाग की उदासीनता - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 29, 2018

गंगापुरसिटी बामनवास में जलदाय विभाग की उदासीनता

बामनवास. लिवाली में जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते इन दिनों जल संकट बना हुआ है। लोगों को पांच दिन के अंतराल में भी नलों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। उनको महंगे दामों पर टैंकर मंगवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। अविनाश बोहरा आदि ने बताया कि पांच दिन से जलापूर्ति ठप हैं। जलदाय कर्मियों का कहना है कि पांच दिन से थ्री फेज बिजली नहीं मिल रही। जिससे आपूर्ति बाधित है, दूसरी तरफ बिजलीकर्मियों के अनुसार नियमित आपूर्ति की बात कही जा रही है। निजी टयूबवैलों पर रात तीन बजे से ही महिलाएं इन बोरिंग पर पानी के लिए इक_ी होती नजर आ जाती है। जलदाय अधिकारियों को कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। विभाग ने यहां प्रतिदिन 10 टैंकर शुरू करने की भी घोषणा की थी, लेकिन ये भी कागजों में ही चल रहे हैं।

 

 

परिण्डा अभियान पर की चर्चा
गंगापुरसिटी. लक्ष्मीदेवी सेवा संस्थान की सोमवार को हुई बैठक में बढ़ते तापमान व गर्मी को देखते परिण्डा अभियान चलाने पर चर्चा की गई। संस्थान अध्यक्ष संतोष दुबे के नेतृत्व में हुई बैठक में निर्णय किया कि लक्ष्मी देवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में एक से 10 जून तक परिण्डा अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत गंगापुरसिटी के मुख्य-मुख्य स्थानों पर परिण्डे बांधे जाएंगे। जिससे पक्षियों को पीने को पानी मिल सके। अभियान संयोजक रोहित डाकड़ को, सह संयोजक उत्तम शर्मा को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा एवं सह मीडिया प्रभारी विजेंद्र जैसावत को बनाया है। संस्थान अध्यक्ष दुबे एवं भाजपा नेता सुशील दीक्षित, रवि मंगल , अशोक शर्मा, श्यामलाल शर्मा, रितेश पल्लीवाल, रामप्रकाश मीणा, दिनेश गुप्ता, रमेश तिवारी, जगदीश अवस्थी, विष्णु, राजेश दुबे, सुरेश सेंगर, जीतू कटारिया एवं नागेश शर्मा इस आयोजन के संरक्षक रहेंगे।

 

 

आग से हुए नुकसान का लिया जायजा
गंगापुरसिटी. ग्राम पंचायत अमरगढ़ के मालियों की चौकी गांव में बुद्धि माली, जगदीश माली, हरकेश माली, सुरेश माली के रविवार दोपहर आग से जले छप्परपोश में हुए नुकसान का सोमवार को विधायक मानसिंह गुर्जर ने जायजा लिया। इन घरों में आग से घरेलू सामान आदि राख हो गया था। शाम 6 बजे विधायक पीडि़त परिवारों के यहां पहुंचे और ढांढ़स बंधाया। विधायक ने घटना स्थल का जायजा लिया। हरकेश और बुद्धि के नुकसान अधिक होने की जानकारी दी। घटना स्थल से ही विधायक ने विकास अधिकारी से फोन पर वार्ता की और प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोडऩे के लिए कहा। पीडि़त परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया। चारों पीडि़त परिवार के सदस्यों को नकद राशि आर्थिक सहायता स्वरूप दी गई। विधायक के साथ सैनी समाज के जिला संयोजक मोहन, काड़ू आदि मौजूद थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2kyV71H

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages