![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/04/12/girl_2871021-m.jpg)
गंगापुरसिटी. शिक्षा हब बनते गंगापुरसिटी को कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने एक और सौगात देते हुए यहां सालोदा मोड़ स्थित रिया अस्पताल निकट स्नातक स्तर पर महाविद्यालय संचालन की सैद्धान्तिक स्वीकृति जारी कर दी हैं। इसी के साथ गंगापुरसिटी में निजी स्तर के चार महाविद्यालय हो जाएंगे।
कॉलेज श्री मत्स्य जन कल्याण समिति के अन्तर्गत संचालित होगा। इसका नाम मत्स्य कॉलेज ऑफ एज्युकेशन दिया गया है। कॉलेज प्रवक्ता ने बताया कि आदेश के तहत कॉलेज संचालन की तमाम प्रक्रियाएं शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय स्तर पर समस्त औपचारिकताओं के लिए कार्रवाई की जा रही है।
सह शिक्षा का होगा महाविद्यालय
संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत यह सह शिक्षा श्रेणी का निजी स्तर पर पहला महाविद्यालय होगा। आदेश के तहत इस महाविद्यालय की सम्बद्धता कोटा विश्वविद्यालय से होगी। कला एवं विज्ञान के विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकेंगे। इस कॉलेज के खुलने के बाद क्षेत्र के अलावा आसपास के जिले के व वहां के गांवों के विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा।
डिजिटल पद्धति से होगी प्रक्रिया शुरू
सोसायटी चैयरमेन डॉ. सुमित्रा मीणा ने बताया कि कॉलेज में शुरुआत से कॅरियर की दिशा में छात्र-छात्राओं को जोडऩेे के लिए डिजिटल पद्धति से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कॉलेज में इस सत्र से कला वर्ग में छात्र-छात्राओं को हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी साहित्य, समाज शास्त्र, चित्रकला, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान व विज्ञान वर्ग में भौतिक, रसायन, प्राणिशास्त्र, वनस्पति व गणित विषय में प्रवेश दिए जा सकेंगे।
उपचुनाव 12 को, नामांकन 30 तक
गंगापुरसिटी. पंचायत समिति के वार्ड एक में पंचायत समिति सदस्य के लिए 12 जून को उप चुनाव होगा। निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल जाट ने बताया के 30 मई तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 31 मई सुबह 11 बजे से होगी। नाम निर्देशन पत्र 1 जून को दोपहर तीन बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन तीन बजे बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 12 जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना 14 जून को सुबह आठ बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर होगी। गौरतलब है कि वार्ड एक से पंचायत समिति सदस्य शबाना की ओर से राजकीय सेवा में चयन होने पर त्याग पत्र देने से उप चुनाव कराया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GXK5Ml
No comments:
Post a Comment