
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के परीक्षार्थियों के लिए शनिवार का दिन सबसे बड़ा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट 12.30 बजे घोषित हो गया।एक दिन पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव आईएएस अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए रिजल्ट घोषित करने की सूचना दी थी।
मध्यप्रदेश अजमेर रीजन में आता है और मध्यप्रदेश में सवा लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। अब मध्यप्रदेश के परीक्षार्थियों की निगाह भी इस रिजल्ट पर लग गई है। इसके बाद 28 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए
http://cbseresults.nic.in/class12zpq/class12th18.htm यहां क्लिक करें।
सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट पर आपको 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा। Ajmer Rigion में मध्यप्रदेश के 125080 छात्रों ने 2017-18 में 12वीं की परीक्षा दी थी। रिजल्ट देखने के लिए cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
यह भी खास
-सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई थी। 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म हुई थी। इसी बीच पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा लिया गया था।
-देशभर से 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 Class 12 की परीक्षा दी है।
-10वीं में 16,38,428 और 12वीं में 11,86,306 परीक्षार्थी शामिल हुए।
-कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
रिजल्ट भी है तैयार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा की कापियां जांचने का काम पूरा हो गया है। अब रिजल्ट बनाने का काम किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीबीएसई ने रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली है।
अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अधिकृत वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले cbseresults.nic.in पर जाएं
- होम पेज ओपन करें
- फिर CBSE Class 12 Result 2018 पर क्लिक करें।
- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- प्रिंटआउट लेना न भूलें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GRbnne
No comments:
Post a Comment