CBSE Class XII Result 2018 घोषित, यहां से करें डाउनलोड - Hindi Breaking Newz T20 For

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Saturday, May 26, 2018

demo-image

CBSE Class XII Result 2018 घोषित, यहां से करें डाउनलोड

Responsive Ads Here
untic_2855452-m

भोपाल. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा बारहवीं की परीक्षा परिणाम शनिवार यानि आज घोषित किया जा रहा है। इस बार CBSE बोर्ड का परिणाम थोड़ा देर से आने की आशंका जाहिर की जा रही थी। लेकिन शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट करते हुए बताया कि 'सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए कक्षा 12वीं के परिणाम 26 मई को घोषित करेगी।' जिसके बाद यह स्थिति साफ हो गयी है।

 

इनका कहना है

भोपाल CBSE बोर्ड शिक्षक अनुपम चौरे का कहना, रिजल्ट देखकर विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी स्टूडेंट्स के प्राप्तांक एक समान नहीं हो सकते। किसी का अधिक और किसी का कम होता रहता है। स्टूडेंट्स को दूसरे का रिजल्ट देखने के बजाय खुद का मूल्यांकन करना चाहिए। यदि कोई स्टूडेंट अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है तो अपनी कॉपी की स्क्रूटनी करा सकता है।

लड़कियों ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 में भोपाल के करीब 83 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिनमें लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास होने का प्रतिशत ज्यादा था। जहां 78.85 फीसदी लड़के पास हुए, वहीं 88.58 लड़कियों ने बाजी मारी थी।

05_2855452-m

यहां से जानिए अपना रिजल्ट
- सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद क्लास-12 एग्जाम रिजल्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और बाकी डीटेल्स सही-सही भरें।
- अब इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- ऑरिजनल मार्कशीट नहीं मिलने तक रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रखें।

 

26 से शुरू होगी काउंसलिंग
सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया है कि रिजल्ट के बाद बोर्ड की ओर से 26 मई से काउंसलिंग शुरू होगी जो 9 जून तक चलेगी। इस काउंसलिंग में बोर्ड की ओर से परीक्षार्थी और उनके परेंट्स की मनोवैज्ञानिक समस्याओं और परीक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दिया जाएगा। इस काउंसलिंग में 10वीं और 12वीं दोनों के ही अभ्यर्थी व उनके पैरेंट्स भाग ले सकते हैं। दूसरे फेज की काउंसलिंग में बोर्ड की ओर से 69 वॉलंटीयर, एक्सपर्ट (इनमें कॉलेज के प्रिंसिपल और ट्रेन्ड टीचर भी शामिल हैं) को तैनात किया गया है। यह काउंसलर टेली काउंसलिंग देखेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IMdbnt

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages