![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/22/22shop3.jpg)
श्योपुर । श्योपुर-कोटा हाइवे पर बहुप्रतीक्षित पार्वती नदी का खातोली पुल के साथ ही बड़ौदा की अहेली नदी के पुल के लिए अंतत: टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई। गत मार्च माह में शासन से अनुपूरक बजट में स्वीकृति मिलने के बाद ब्रिज कॉर्पोरेशन ने अब दोनों पुलों के समूह बनाकर टेंडर लगा दिए हैं, जिसमें दोनों पुलों के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
बताया जा रहा है कि अगस्त माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अगले वर्ष के वर्षाकाल से पूर्व दोनों पुल बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसके चलते बारिश के दौरान पार्वती व अहेली नदियों के उफान के बाद भी श्योपुर-कोटा और श्योपुर-कुहांजापुर पर आवागमन बाधित नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि श्योपुर-कोटा हाइवे पर खातौली के निकट बह रही पार्वती नदी और श्योपुर-कुहांजापुर हाइवे पर बड़ौदा के निकट अहेली नदी के पुलों को गत 21 मार्च 2018 को प्रदेश सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में स्वीकृति दी थी। जिसके चार माह बाद अब ब्रिज कॉर्पोरेशन ने टेंडर लगाए हैं और वर्षाकाल पर धरातल पर काम भी शुरू हो जाएगा।
पार्वती के उफान में डूब जाता है कि खातोली पुल
श्योपुर-कोटा इंटरस्टेट हाइवे पर मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर खातोली के निकट पार्वती नदी पर दो दशक पहले एक पुल बनवाया गया था, लेकिन पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बारिश में ये डूब जाता है, जिससे कई-कई दिनों तक मार्ग अवरुद्ध रहता है। अभी शुक्रवार को भी पुल पर पानी आ गया, जिससे आवागमन बंद रहा। यही वजह है कि काफी लंबी मांग के बाद मध्यप्रदेश शासन ने सितंबर 2015 में सर्वे के बाद ब्रिज कॉर्पोरेशन से डीपीआर बनवाई गई और अब मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई है। बताया गया है कि लगभग साढ़े 16 करोड़ रुपए की लागत से अब ऊंचा पुल बनेगा, ताकि श्योपुर-कोटा मार्ग बंद नहीं रहे।
6 0 करोड़ के हाइवे में नहीं बढ़ाई अहेली के पुल की ऊंचाई
श्योपुर-बारां हाइवे पर एमपीआरडीसी ने श्योपुर-कुहांजापुर तक की लगभग 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई। लेकिन 6 0 करोड़ रुपए में बनाई इस सड़क में एमपीआरडीसी ने बड़ौदा के अहेली नदी के पुल की न तो ऊंचाई बढ़ाई और न ही चौड़ाई। यही वजह है कि अहेली नदी में पानी आने जहां पुल डूब जाता है, वहीं चौड़ाई कम होने और रैलिंग नहीं होने से हादसे भी हो जाते हैं। यही वजह है कि सरकार ने इस पुल को भी मंजूरी दी और अब लगभग साढ़े तीन करोड़ में यहां पुल का निर्माण होगा।
खातोली के पार्वती नदी पुल और बड़ौदा के अहेली नदी पुलों के लिए भोपाल स्तर से समूह में टेंडर लगा दिए गए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद धरातल पर भी काम शुरू करा दिया जाएगा।
एमएस जादौन, कार्यपालन यंत्री, ब्रिज कॉर्पोरेशन ग्वालियर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v1Ceck
No comments:
Post a Comment