मेट्रो के पहले चरण में अड़ंगा, सरकारी-निजी जमीनों का अधिग्रहण बाकी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 26, 2018

मेट्रो के पहले चरण में अड़ंगा, सरकारी-निजी जमीनों का अधिग्रहण बाकी

भोपाल। पहले चरण में एम्स से सुभाष नगर तक मेट्रो रेल सेवा का काम दिसंबर से शुरू होना मुश्किल दिख रहा है। इसकी राह में कई रोड़े हैं। निजी के साथ ही नगर निगम और भोपाल विकास प्राधिकरण की जमीन आ रही है। इनके अधिग्रहण के लिए अब तक योजना नहीं बनी है।

इस हिसाब से जुलाई के बाद पांच माह कवायद के लिए मिलेंगे। सिविल कंस्ट्रक्शन करने वाली पांचों निजी कंपनियों ने इतने कम समय में काम शुरू करने में तकनीकी दिक्कतें गिनाई हैं। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास विभाग विवेक अग्रवाल के मुताबिक बाधाएं दूर करने बैठकें चल रही हैं। दिसंबर तक रिजल्ट जरूर आएगा।

6.25 किमी में 8 स्टेशन
एम्स से मेट्रो का रूट शुरू होकर अलकापुरी, हबीबगंज नाका, मानसरोवर, सरगम, बोर्ड ऑफिस, डीबी मॉल, सुभाष नगर पहुंचेगा।


कॉर्पोरेशन ने मांगी जमीनने मांगी जमीन
एमपी नगर जोन टू के पास रूट नंबर 2 के तीन स्टेशन एमपी नगर, सरगम सिनेमा, हबीबगंज बनने हैं। रेल कॉर्पोरेशन ने सरकार से इनके लिए जमीन मांगी है। हबीबगंज नाके से डीबी मॉल तक पहले एलीवेटेड कॉलम बीआरटीएस पर बनने थे, जिन्हें अब प्रगति पेट्रोल पंप सर्विस रोड पर शिफ्ट किया है। इस हिस्से में बीडीए की जमीन है, जो लीज पर आवंटित हैं।

5 माह में काम शुरू होना इसलिए मुश्किल
एम्स से अलकापुरी और हबीबगंज नाका तक निजी जमीनों का बड़ी तादाद में अधिग्रहण करना बाकी है। यहां तीन स्टेशन बनेंगे।

हबीबगंज से मानसरोवर, प्रगति पेट्रोल पंप, सरगम टॉकीज, बोर्ड ऑफिस, डीबी मॉल तक नगर निगम और बीडीए के लीज वाले भूखंड हैं। लीज निरस्त कर इनके कब्जे हटवाने पड़ेंगे।

एम्स से सुभाष नगर तक आठ स्टेशन वाले रूट पर जमीन अधिग्रहण के खिलाफ न्यायालय में याचिका लगने से भी कार्रवाई में देरी हो सकती है।

सरकार की डवलपमेंट पॉलिसी के तहत नकद मुआवजा किसी भी प्रकरण में नहीं बंटेगा। ऐसे में विवाद होने और प्रकरण न्यायालय में जाने की आशंका है।
शिवाजी नगर-तुलसी नगर में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सिर्फ विस्थापन के मुद्दे पर बदलकर टीटी नगर ले जाना पड़ा था।

 

छह गाडिय़ों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
भोपाल। यात्रियों की भारी वेटिंग को देखते हुए रेल प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेलवे के तहत चलने वाली विभिन्न सवारी गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। भविष्य में कई अन्य एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाडिय़ों में भी कोच बढ़ाए जाएंगे।

इन गाडिय़ों का विवरण निम्नानुसार है :
51701-जबलपुर-रीवा शटल-26 जुलाई- एक वातानुकूलित कुर्सी यान, 11464-जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26 जुलाई- एक शयन यान द्वितीय श्रेणी, 12189-जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 26 जुलाई- एक शयन यान द्वितीय श्रेणी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LQhTOB

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages