![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/20/20shop13.jpg)
श्योपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से आम लोगों की भलाई की दिशा में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में विभाग व प्रकरण स्वीकृत कराए जाकर चार अगस्त को शासकीय महाविद्यालय श्योपुर पर आयोजित होने वाले हितग्राहियों के सम्मेलन में लाभान्वित करने के लिए वितरण कराने की कार्रवाई की जाए। वे गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
विरोध को पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने कार्यक्रम के बाहर ही रोका
कलेक्टर ने कहा कि उद्योग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 09, स्वरोजगार योजना में 75 प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम के तहत 10 प्रकरणों में हितग्राहियों को वितरण की कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार हाथकरधा के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण योजना में 10-10 हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जाए ताकि, मतस्य पालन के तहत 09 अंत्यवसायी में 41, एनआरएलएम में 76 , शहरी विकास के तहत 109, पशुपालन के तहत 17, उद्यानकी के तहत तीन प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि केसीसी एवं मछुआ क्रेडिट कार्ड के बडे पेमाने पर प्रकरण तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी सात दिवस में विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सब्सिडी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार आरसेटी के माध्यम से प्रकरण बनवाकर तैयार किए जाएं।
उन्होंने कहा कि हितग्राही सम्मेलन के लिए सीइओ जिला पंचायत को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सहायक नोडल ऑफिसर के रूप में शा. महाविद्यालय एवं आईटीआई के प्राचार्य को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए महाप्रबंधक उद्योग को दायित्व सौंपा गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गर्ग ने बैठक में कहा कि, 4 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलन में इ-लोडर एवं इ-रिक्शा का वितरण संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LqWTlp
No comments:
Post a Comment