श्योपुर वालों को बोटिंग के लिए जाना पड़ रहा बड़ौदा - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 26, 2018

श्योपुर वालों को बोटिंग के लिए जाना पड़ रहा बड़ौदा


श्योपुर. यह विडंबना ही है कि जिला मुख्यालय के शहर के लोगों को पिकनिक और वोटिंग लुत्फ उठाने के लिए तहसील मुख्यालय के कस्बे बड़ौदा जाने को विवश होना पड़ रहा है। जहां का चन्द्रसागर तालाब पर्यटन केन्द्र के तौर पर अभी कुछ समय पूर्व ही विकसित हुआ है, जबकि शहर का बंजारा डैम पर्यटन केन्द्र 30 लाख रुपए की लागत से विकसित होने के बाद भी नपा प्रशासन की उदासीनता से बंद पड़ा हुआ है।


अब नगर पालिका अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता इसका संचालन शीघ्र शुरू होने की बात बता रहे हैं और बोल रहे हैं कि इसको लेकर नपा सीएमओ को निर्देश दे दिए गए हैं। लेकिन पिछले तीन साल से केन्द्र के बंद पड़े होने और जाली आदि के खोलकर नपा द्वारा रख लिए जाने से ऐसा लग नहीं रहा है कि केन्द्र का संचालन शीघ्र शुरू हो सकेगा। लेकिन नपाध्यक्ष के निर्देश और सीएमओ नगर पालिका द्वारा इसके बाद पर्यटन केन्द्र का निरीक्षण किए जाने से अब देखना यह है कि यह केन्द्र कितने समय पर पुन: शुरू हो पाता है या फिर पिछले तीन साल की तरह बंद ही पड़ा रहता है।


पर्यटन केन्द्र ने किया था विकसित
याद रहे कि शहर के ऐतिहासिक बंजारा डैम को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए यहां पर्यटन विभाग ने सुविधाएं विकसित की। जिसके बाद इसका संचालन नगर पालिका को सौंपा गया। पूर्व की नपा परिषद ने इसको और भव्य करते हुए यहां पर वोटिंग शुरू की। 23 फरवरी 2014 को नपा प्रशासन ने बंजारा डैम पर्यटन केंद्र और बोटिंग का शुभारंभ कराया और इसे 35 माह के लिए २ लाख 51 हजार 78 6 रुपये में ठेके पर दिया गया, किंतु इसका संचालन शुरू के पांच छह माह बाद ही बाढ आने के चलते बंद हो गया और बाद में फिर यह शुरू नहीं हो सका। अभी मार्च 2018 में इसकी टेंडर अवधि भी समाप्त हो गई, मगर नगर पालिका ने इसे इसके बाद अब तक पुन: शुरू नहीं किया है।


उधड़ी जाली,कुर्सियां भी टूटी,लाइटिंग फाउण्टेन भी खराब
केंद्र सरकार की चंबल सर्किट योजना के अंतर्गत श्योपुर जिले में पर्यटन विकास निगम द्वारा ३५ लाख रुपए से इसे तैयार किया गया। लेकिन वर्तमान में यह स्थल दुर्दशा का शिकार होकर कई जगह से खुद गया है और जाली आदि भी टूट गई हैं। इसके साथ ही इस स्थल के रात को खूबसूरत लगने को लेकर बंजारा डैम के बीचों बीच दो लाइटिंग फाउंटेन भी स्थापित किए, लेकिन अब वो भी गायब हैं, बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा उन्हें खुलवाकर रख लिया गय है।

पर्यटन केन्द्र के संचालन का संचालन शुरू किया जा रहा है, मैं उसका जायजा भी ले आया हूं।शीघ्र ही उसे शुरू कराया जाएगा।
दौलतराम गुप्ता, नपाध्यक्ष, श्योपुर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2v1BBQ0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages