सड़कों पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

सड़कों पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी

भोपाल/ न्यू मार्केट. स्वच्छता सर्वेक्षण में भले ही राजधानी को देश के सबसे साफ शहरों की सूची में दूसरा स्थान हासिल हुआ है, पर सफाई व्यवस्था की हकीकत रहवासी क्षेत्रों के अलावा बाजारों में भी देखी जा सकती है। शहर के सबसे व्यस्त एवं व्यवस्थित कहे जाने वाले न्यू मार्केट में हालात दिनोदिन बदतर हो रहे हैं।

यहां सीवेज लाइन चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। नतीजतन व्यापारियों एवं यहां आने वाले ग्राहकों को इस गंदे पानी से जूझना पड़ता है। वार्ड 32 के अंतर्गत आने वाले न्यू मार्केट में 1100 से अधिक दुकानें लगती हैं। सुलभ कॉम्पलेक्स के पास सड़क पर सीवेज का गंदा पानी दिनभर बहता रहता है। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक इसकी शिकायत कई बार नगर निगम अधिकारियों से की गई है, पर कोई नतीजा नहीं निकला।


पैदल चलना तक मुश्किल
व्यापारिक क्षेत्र होने के साथ ही न्यू मार्केट में 200 से अधिक रिहायशी आवास भी हैं। सीवेज लाइन चोक होने के कारण रहवासियों को खासी समस्या हो रही है। स्थानीय व्यापारी उमेश ठाकुर ने बताया कि हकीम होटल के समीप सड़क जर्जर होने और गंदगी फैली रहने के कारण आवाजाही तक मुश्किल हो गई है। यहां कीचड़ और गंदगी जमा रहती है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।

मार्केट के अलग अलग सड़कों पर सीवेज लाइन चोक होने के कारण सड़कों पर सीवेज बह रहा था। दो दिन पहले ही नई लाइन डालकर सीवेज को ठीक कर लिया गया।
- जगदीश यादव, पार्षद

सफाई नहीं होने से फैली रहती है बदबू
भोपाल/कोलार. राजधानी में स्वस्छ रखने के लिए निगम के द्वारा डोर टू डोर कचरे कलेक्शन के लिए रिक्शे और सड़कों पर कटेनर रखवाए है पर नियमित कचरे के नहीं उठने से और सफाई नहीं होने से कटेनर के आसपास बदबू बनी रहती है। राहगीरों का कहना है कि निगम दूसरों से तो सफाई रखने को कहता पर अपना काम पूरी इमानदारी से नहीं करता।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JcR2df

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages