मल्टीलेवल पार्किंग के शुभारंभ से पार्किंग समस्या हल होने की आस - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

मल्टीलेवल पार्किंग के शुभारंभ से पार्किंग समस्या हल होने की आस

भोपाल/ कोलार. शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या से एक ओर जहां पार्किंग की समस्या विकराल हो रही है, वहीं ट्रैफिक जाम भी आम हो गया है। इससे निजात दिलाने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल्स लगाए गए हैं, पर इन सिग्नल्स से कोलार अभी भी अछूता ही है। नतीजतन ढाई लाख से अधिक आबादी वाले कोलार की मुख्य सड़क पर दिन में कई बार ट्रैफिक जाम होता है।

कोलार मुख्य मार्ग पर ललिता नगर, बीमाकुंज, दानिश नगर तिराहा पर पीक ऑवर में ट्रैफिक जाम होता है। जाम के कारण वाहन चालक घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। खास बात है कि यहां ट्रैफिक सिग्नल्स नहीं होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की जाती है। इस मामले में ट्रैफिक एएसपी महेंद्र जैन का कहना है कि कोलार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क किनारे खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जाता है। इसके अलावा अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाती है।

news

लंबे समय से पार्किंग की समस्या से जूझ रहे न्यू मार्केट को कुछ राहत मिलने की आस बंधी है। 36 करोड़ की लागत से तैयार मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्पलेक्स का शुभारंभ कर दिया गया है। इससे खरीदारी के लिए न्यू मार्केट आने वालों को वाहन पार्क करने के लिए बेहतर विकल्प मिल सकेगा। हालांकि जागरुकता के अभाव में और नगर निगम की अनदेखी के कारण कॉम्पलेक्स तक वाहनों की पहुंच पूरी तरह से नहीं हो सकी है।

खास बात है कि 84 हजार वर्गफीट में बने इस मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्पलेक्स में पांच हजार से अधिक दोपहिया एवं चार पहिया वाहन पार्क किए जाने का दावा नगर निगम द्वारा किया जा रहा है, पर फिलहाल यहां वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत कम ही है। पार्किंग कॉम्पलेक्स शुरू होने के साथ ही न्यू मार्केट को नो व्हीकल जोन बनाए जाने की कवायद भी शुरू हो गई है। हालांकि यहां रहने वाले परिवारों ने इस पर आपत्ति जताई है।

नो व्हीकल जोन की राह में मुश्किलें
मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्पलेक्स के शुभारंभ के साथ ही न्यू मार्केट को नो व्हीकल जोन बनाए जाने की मांग भी जोर पकडऩे लगी है। खास बात है कि बाजार में वाहनों की आवाजाही के कारण खासी दिक्कत होती है। न्यू मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश गंगराड़े के मुताबिक जल्द ही बाजार को नो व्हीकल जोन बनाने की ओर प्रयास किए जाएंगे, हालांकि इस संबंध में संघ द्वारा निर्णय लिया जा चुका है। हालांकि न्यू मार्केट में रहने वाले सौ से अधिक परिवारों को नो व्हीकल जोन के कारण होने वाली दिक्कतों के समाधान पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NIx1il

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages