मोहब्बत के सबूत में आशिक ने मांगी रेप की एफआइआर,आपको हैरान कर देगी ये खबर - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

मोहब्बत के सबूत में आशिक ने मांगी रेप की एफआइआर,आपको हैरान कर देगी ये खबर

ग्वालियर। मॉडल स्टार बनाने का झांसा देकर दालबाजार के कारोबारी मनीष बांदिल, समाजसेवी संजय कट्ठल सहित हेमंत गर्ग पर रेप की एफआइआर दर्ज कराने वाली पीडि़ता और गुरुवार को गोली लगने से जख्मी एनजीओ संचालिका काजल जादौन आमने सामने आ गई हैं। मंगलवार को दोनों ने पुलिस से कहा इमानदारी से जांच होगी तो सच सामने आएगा। दुष्कर्म पीडि़ता ने रेप केस दर्ज कराने में प्रेमी अमित समाधिया का प्रेशर बताकर मामले को उलझा दिया है।

 

उसने कहा कि प्रेमी अमित ने उससे मोहब्बत के सुबूत में मनीष, संजय और हेमंत पर रेप केस की एफआईआर मांगी थी। इसलिए तीनों पर केस दर्ज कराया। इन्हें बचाने के लिए काजल जादौन गोलीकांड में उसे फंसाने की कोशिश कर रही हैं।

 

उधर काजल ने भी एसपी भसीन से कहा है उनकी जान का खतरा टला नहीं है, क्योंकि गोली मारने वालों को पांच दिन बाद भी पुलिस नहीं पकड़ पाई है। इसमें ढील क्यों बरती जा रही है, जबकि वह बता चुकी है कि उन्हें रंजीत सिंह पर शक है। क्योंकि उसने ही दुष्कर्म केस का सच सामने लाने से रोकने की कोशिश की थी।

 

आरोपी की पहचान में मदद नहीं
झांसी रोड पुलिस का कहना है काजल को गोली मारने वाले की सिर्फ पहचान होना बाकी है। काजल मदद करें तो मामला जल्दी ट्रेस हो सकता है। उनसे सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन वह नहीं आई हैं।

 

मास्टरमाइंड कौन
काजल जादौन को गोली मारने और मॉडल की शिकायत पर मनीष,संजय और हेंमत पर रेप केस दर्ज कराने की प्लानिंग का मास्टरमाइंड एक हो सकता है। पुलिस अब इस थ्योरी पर भी मामले को परख रही है। इसलिए उस शख्स को ढूंढा जा रहा है जो दोनों पक्षों के संपर्क में और घटनाक्रम से फायदे में है। क्योंकि काजल भी खुलासा कर रही हैं कि दुष्कर्म केस में पीडि़ता ने डीलिंग के बाद यू टर्न लिया है।

 

पहली खेप की किश्त का भुगतान भी हो चुका है। उन पर कातिलाना हमला होने के दूसरे दिन दुष्कर्म पीडि़ता पैसा लेकर शहर के बाहर गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में उस कडी की तलाश है पीडि़ता और गोली लगने से जख्मी काजल से सतत संपर्क में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LdblJH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages