![](https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/24/24shop11.jpg)
श्योपुर । सोमवार के दिन मौसम खुलने से लोगों ने थोड़ी राहत तो ली, लेकिन पिछले दो दिन से लगी बारिश की झड़ी और रात को हुई भारी बारिश ने नदी नालों के उफान को बढ़ा दिया। इसी का परिणाम रहा कि सोमवार को भी श्योपुर कोटा मार्ग दिनभर बंद बना रहा। वहीं सरारी नदी के उफान से नैरोगेज ट्रैक भी गिरधरपुर के पास पानी में डूब गया। जिसकारण ग्वालियर जा रही नैरोगेज ट्रेन के पहिए भी करीब तीन घंटे तक थमे रहे।
सोमवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तब भी बूंदाबांदी हो रही थी, हालांकि करीब ८ बजे मौसम साफ हो गया। मगर ९ बजे करीब ही बादलों ने फिरडेरा डाला और बारिश शुरू हो गई। करीब घंटेभर तक पानी बरसता रहा। इसके बाद एक बार फिर मौसम साफ हुआ, जो 11 बजते बजते पूरीतरह से साफ हो गया। जिसके बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की।
हालांकि दिन में मौसम साफ होने के बाद भी नदी नालों में जबर्दस्त उफान रहा। रातभर की बारिश से जिले की नदियां पूरीतरह से उफान पर रही। जहां सीप नदी ने उफनते हुए डैम के लेबल के आकार को पा लिया, वहीं अमराल ने भी उफनते हुए दोनों किनारों की अधिकांश शिलाओं को खुद में समा लिया। बारिश का असर गिरधरपुर के पास की सरारी नदी पर भी दिखा, जिसने उफनते हुए श्योपुर ग्वालियर नैरोगेज टै्रक को डूबा दिया और ट्रैक पर सुबह करीब ७ बजे चार फीट पानी था, जो 10 बजे जाकर उतरा। इसदौरान श्योपुर से सुबह ६ बजे रवाना होकर ग्वालियर पहुंचने वाली ट्रेन नदी के किनारेपर ही करीब तीन घंटे क खड़ी रही और जब 10 बजे पानी ट्रैक से उतर गया, उसके बाद ही ट्रेन रवाना की गई। हालांकि इसके बाद नदी सामान्य बनी रही और आवागमन सुलभ रहा।
535 एमएम हुई श्योपुर में अब तक बारिश
श्योपुर विकास खण्ड पर मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। इसी का परिणाम है कि श्योपुर विकास खण्ड में पिछले २४ घंटे में हुई 45.4 एमएम बारिश को मिलाकर अब तक ५३५.० एमएम पानी बरस चुका है। जबकि जिलेभर में अब तक ३६३.६ एमएम ही बारिश हुई है। जबकि गत वर्ष आज के दिन तक जिले में १७३.५ एमएम ही बारिश हुई थी।जिलेभर में पिछले २४ घण्टे में १९.७ एमएम बारिश हुई है। शहर में सोमवार को दिन में आसमान साफ होने के बाद भी बीच बीच में हुई बारिश जल संसाधन विभाग के मौसम केन्द्र द्वारा १२ एमएम होना बताई गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LnAPIr
No comments:
Post a Comment