Bakra Eid 2018 : शहर में खुशी और उमंग संग मनाई ईद, एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई, See video - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 24, 2018

Bakra Eid 2018 : शहर में खुशी और उमंग संग मनाई ईद, एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई, See video

ग्वालियर । ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान शहर की अलग-अलग ईदगाह के साथ ही कई मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। ग्वालियर में कई इलाकों का यातायात डायवर्ट रहा। नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई दी। पवित्र माह रमजान के करीब 70 दिन बाद कुर्बानी का त्योहार बकरीद आता है। ईद-उल-जुहा मुसलमानों का दूसरा सबसे प्रमुख त्योहार है। बकरीद कुर्बानी का त्योहार है।

 

यह भी पढ़ें : RAKSHA BANDHAN 2018 : जवानों ने छात्राओं के बीच मनाया रक्षाबंधन

 

मुस्लिम समाज के लोग पहले ईद-उल-जुहा की नामाज अदा करी । इसके बाद कुर्बानी दी । कुर्बानी के बकरों को लेकर खरीददारों की भीड़ कुछ दिनों से बकरा मंडी मैं ज्यादा ही रही। यहां चालीस हजार तक की कीमत के बकरे बेचे व खरीदे गए। गेड़ेवाली सड़क स्थित बकरा मंडी में जहां आसपास के गांव के लोग बकरे बेचने के लिए आ रहे हैं वहीं यहां से दिल्ली सहित अन्य शहरों में बेचने के लिए बकरे भेजे गए।

 

यह भी पढ़ें : VIDEO : बेटी की शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि घर वाले हो गए परेशान, जानिए क्या है पूरा मामला

 

बिके पांच हजार बकरे

बकरा मंडी के व्यापारी रमजान कुर्रेशी का कहना है मंगलवार को शहर में पांच हजार से अधिक बकरों का व्यापार किया गया। शहर में छह हजार से लेकर चालीस हजार कीमत के बकरे खरीदे गए। बकरे की खरीद फरोख्त एक महीने पहले से शुरू हो गई थी।

 

यह भी पढ़ें : Breaking : ग्वालियर चंबल संभाग में जर्जर पुल ढहा,लोगों में मची भगदड़,7 महिलाएं घायल, See video

 

बकरीद की तैयारियों के मद्देनजर एक ओर बाजारों में कुर्ता-पाजामा, टोपी, इत्र, ड्राई फ्रूट्स की बिक्री की होड़ नजर आई तो दूसरी ओर ईद से एक दिन पूर्व की आखिरी पैठ में खूब बकरे और दुंबे बिके।

 

यह भी पढ़ें : MP के इस शहर में आज 22 जगह थमेगा ट्रैफिक, यहां देखें रूट प्लान


हालांकि बकरों के दाम गत वर्ष के मुकाबले इस साल महंगे नजर आए। उधर, नमाज के लिए ईदगाहों और मस्जिदों में सफाई का काम एक दिन पूर्व ही पूरा कर लिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w9aqV3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages