सीएम के जवाब में अब बहनों ने लिखी चिट्ठी मांगा ऐसा 'रिटर्न गिफ्ट' - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 25, 2018

सीएम के जवाब में अब बहनों ने लिखी चिट्ठी मांगा ऐसा 'रिटर्न गिफ्ट'

भोपालः मध्य प्रदेश की राजनीति अब पत्रों के ज़रिए गर्म होने जा रही है। दरअसल, सीज़न त्यौहारी है, भाई-बहन के इस त्यौहार पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 2 करोड़ बहनों को चिट्ठी लिखकर कुछ बातें और कुछ वादे किए थे। इसपर प्रदेश कांग्रेस की महिला विंग अब पलटवार करते हुए सीएम शिवराज को 10 लाख चिट्ठियां भेजने की तैयारी कर रही हैं। इन चिट्ठिय़ों के ज़रिए भैय्या शिवराज से कई सवाल पूछे जाएंगे। यह भी पूछा जाएगा कि, अपनी ओर से बहनों को जारी की गई चिट्ठी में महिलाओं से जुड़ी उन बातों का जिक्र क्यों नहीं किया गया जिनमें उनकी सरकार पिछले पंद्रह सालों से विफल होती आ रही है।

बहने भेजेंगी 10 लाख चिट्ठियां

बता दें कि, राखी की धूम मध्य प्रदेश समेत देशभर में है। इसपर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने अपनी बहनों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कई बातें की, लेकिन कांग्रेस की महिला विंग का यह सवाल है कि, सीएम भैय्या ने कई बातें की लेकिन महिला अपराध पर वह कैसे लगाम लगाएंगे इसपर कोई बात नहीं की। कांग्रेस सीएम को 10 लाख से ज्यादा चिट्ठियां भेजकर पूछेंगी कि बहनों को लिखी चिट्ठी में उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों का ज़िक्र क्यों नहीं किया। वह बताएं कि इस बड़ी समस्या से निपटने के लिए उनके पास क्या रणनीति है।

15 साल में कर नहीं पाए 5 साल और मांग रहे हैंः कमलनाथ

मध्य प्रदेश कांग्रेस की महिला विंग द्वारा लिखी जाने वाली इन चिट्ठियों में बताया जाएगा कि, प्रदेश की शिवराज सरकार किन मामलों में अब तक विफल हुई है और इस विफलता का ज़िक्र चिट्ठी में क्यों नहीं किया गया। बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रक्षा बंधन से पहले प्रदेश की बहनों के नाम पर चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, शिवराज आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसके पीछे उनकी बहनों का ही आशीर्वाद है। सीएम ने चिट्ठी में 'बहनों' से पांच साल मांगते हुए उन्हें खुशहाल और सुरक्षा का वातावरण देने का वादा किया था। शिवराज द्वारा चिट्ठी लिखे जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, जो शिवराज सरकार पिछले 15 सालों में बहनों और भांजियों के लिए प्रदेश में सुरक्षित माहौल नहीं बना पाई, वह अब प्रदेश में ख़ुशनुमा माहौल बनाने के लिए बहनों से 5 साल का समय और मांग रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P1Xjfq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages