जब बहनों पर अत्याचार हो रहे थे तब कहां था भाई - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 25, 2018

जब बहनों पर अत्याचार हो रहे थे तब कहां था भाई

भोपाल। रक्षाबंधन पर महिलाओं को भावुक पत्र लिखकर विकास के लिए पांच साल और मांगने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कांग्रेस ने सवाल किया है। कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज को जारी पत्र में कहा है कि प्रदेश में आप के राज में 46 हजार बहनें और भांजियां बलात्कार का शिकार हुई है, महिला अपराध बढ़े हैं। हक मांग रही बेटियों पर लाठीचार्ज किया गया, तब यह मामा कहा था।

 

पत्र में लिखा है कि कुपोषण से ब'चे मर रहे हैं। पिछले 5 साल में 49 लाख कुपोषित ब'चे सामने आए हैं, 7 हजार ब'चे प्रति वर्ष अपने जन्म के 28 दिन नहीं देख पाते। इस सबके बाद भी क्या शिवराज बहनों को सुरक्षा देने की बजाय उन से ही सुरक्षा मांगने का हक रखते हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि सदियों से बहनें रक्षा बंधन के इस पवित्र धागे के माध्यम से अपने भाइयों से सुरक्षा देने का वादा मांगती है, लेकिन यहां तो वोट की खातिर भाई सुरक्षा मांग रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P6UbPn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages