झिरिया घाट पर बनेगा सर्वसुविधायुक्त कुण्ड - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 24, 2018

झिरिया घाट पर बनेगा सर्वसुविधायुक्त कुण्ड

मंडीदीप. नगर में धार्मिक आयोजनों एवं प्रतिमा विसर्जन के लिए एक सर्वसुविधा युक्त कुण्ड का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका इस कुण्ड का निर्माण वार्ड 01 स्थित झिरिया घाट पर करेगी। यहां श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित सभी धार्मिक आयोजनों के अलावा गणेश, विश्वकर्मा एवं दुर्गा प्रतिमाओं का भी विर्सजन किया जा सकेगा।

नपा ने इस आशय का एक प्रस्ताव तैयार कर उसे अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इस वर्ष श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित भुजरिया पर्व एवं डोल ग्यारस चल समारोह की पूजा अर्चना पूर्व की तरह एचइजी कंपनी स्थित भुजरिया तालाब में ही की जाएगी।

बैठक में लिया गया निर्णय
श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर में प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक आयोजनों को पूरा करने के लिए एक व्यवस्थित स्थान होना चाहिए। बैइक में मौजूद नपा अध्यक्ष बद्री ङ्क्षसह चौहान ने इसके लिए झिारिया घाट पर नपा द्वारा एक व्यवस्थित कुण्ड बनाकर देने का प्रस्ताव रखा जिसे सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।

मालूम हो कि श्री हिन्दू उत्सव समिति ने दशहरा मैदान के लिए अतिरिक्त 7.28 एकड़ जमीन लेकर एचईजी कंपनी स्थित भुजरिया तालाबसे अपना आधिपत्य छोड़ दिया है, जिसके चलते धार्मिक आयोजनों के लिए कोई स्थान नहीं होने की समस्या आ रही थी।

इस वर्ष श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित भुजरिया पर्व एवं डोल ग्यारस चल समारोह की पूजा अर्चना पूर्व की तरह एचइजी कंपनी स्थित भुजरिया तालाब में ही की जाएगी। यहां श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित सभी धार्मिक आयोजनों के अलावा गणेश, विश्वकर्मा एवं दुर्गा प्रतिमाओं का भी विर्सजन किया जा सकेगा।


इस वर्ष हिन्दू उत्सव समिति भुजरिया पर्व और डोल ग्यारस का त्योहार एचइजी कंपनी स्थित भुजरिया तालाब पर ही मनाएगी। नपा द्वारा झिारिया घाट पर सर्वसुविधायुक्त कुण्ड बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर अमल होने पर सभी धार्मिक कार्यक्रम वहीं होंगे।
- प्रेमशंकर साहू, अध्यक्ष, श्री हिन्दू उत्सव समिति



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w8QGRn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages