
ग्वालियर/शिवपुरी । करैरा क्षेत्र के सीहोर थाना अंतर्गत ग्राम बीजोर में पिछले कुछ दिनों से सिंध नदी में पनडुब्बी लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं वहां से भरे जाने वाले डंपर अभी भी रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। डंपरों को फर्जी रायल्टी रसीद देकर अलग से वसूली शुरू हो गई। यह सब तब हो रहा है, जबकि बीते 10 दिन पूर्व ही पुलिस ने करैरा क्षेत्र से ही रेत के अवैध उत्खनन का एक बड़ा जखीरा पकड़ा। बावजूद इसके यह गोरखधंधा इतनी जल्दी फिर शुरू हो गया, तो आखिर इन खननकर्ताओं के पीछे हाथ किसका है?। अब एसपी का कहना है कि हमारे पास पहले ही इतने काम हैं, मायनिंग वालों से शिकायत करें।
यह भी पढ़ें : VIDEO : MP के इस शहर में मिली अवैध हथियारों की फैक्ट्री, हथियारों को देख पुलिस भी हुई हैरान
गौरतलब है कि बीते 10 अगस्त को करैरा पुलिस ने दो स्थानों पर रात के अंधेरे में छापामार कार्रवाई करते हुए दो एलएनटी सहित साढ़े चार करोड़ रुपए के वाहन व अन्य संसाधन जब्त किए गए। इस कार्रवाई के बाद एक-दो दिन के लिए रेत का कारोबार रुका और फिर उसके बाद फिर से यह गोरखधंधा शुरू हो गया। सीहोर थाने से महज 5 किमी दूर ग्राम बीजोर के नजदीक से निकली सिंध नदी में पनडुब्बी लगाकर दिन-दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। दिन भर यहां रेत निकाली जा रही है और फिर सांझ ढलते ही डंपरों को भरकर न केवल शिवपुरी बल्कि ग्वालियर की ओर भी रेत की सप्लाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bakra Eid 2018 : शहर में खुशी और उमंग संग मनाई ईद, एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई, See video
इस पूरे अवैध कारोबार का एक हिस्सा यह भी है कि अमोला क्षेत्र से निकलते समय डंपरों से कुछ प्राइवेट लोग अवैध वसूली करके उन्हें जेतपुर व कल्याणपुर खदान की फर्जी रायल्टी रसीद दे रहे हैं। यह लोग रात के अंधेरे में चार पहिया वाहनों में सवार होकर आते हैं और डंपर वालों से वसूली करते हैं। अवैध उत्खनन के इस खेल में डबरा के गजेंद्र रावत का नाम सामने आ रहा है, जिसके साथ करैरा के कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : RAKSHA BANDHAN 2018 : जवानों ने छात्राओं के बीच मनाया रक्षाबंधन
सोशल मीडिया पर खबर डालते ही दे रहे धमकी
ग्राम बीजोर के रहने वाले दीपकांत दुबे ने बीते दो दिन पूर्व सोशल मीडिया के एक ग्रुप में अवैध उत्खनन की खबर डाल दी थी। दीपकांत ने बताया कि मेरा खेत भी यह अवैध उत्खननकर्ता खोद रहे हैं। बकौल दीपकांत, जब मैंने सोशल मीडिया पर खबर डाली तो गजेंद्र रावत का मेरे पास फोन आया और उसने धमकाने वाले अंदाज में कहा कि तू इस तरह की खबरें मत डालना। यानि अवैध उत्खननकर्ता अब धमकी देने से भी परहेज नहीं कर रहे।
यह भी पढ़ें : VIDEO : बेटी की शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि घर वाले हो गए परेशान, जानिए क्या है पूरा मामला
डंप के फेर में अवैध उत्खनन
बरसात के दिनों में किसी भी रेत खदान की कोई रायल्टी कट्टा मायनिंग विभाग द्वारा जारी नहीं किया जाता है। यह प्रतिबंध 30 सितंबर तक रहता है। इसी को आधार मानकर बीते 10 अगस्त को पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। डंपर वाले प्रशासन व मायनिंग से यह परमीशन ले लेते हैं कि वे डंप रेत को एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर बेच सकते हैं। उस परमीशन की आड़ में पनडुब्बी लगाकर निकाली जा रही रेत को भी यह कारोबारी ठिकाने लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : VIDEO : बंद हो गए हैं 1, 2 और 10 रू के सिक्के, जानिए क्या बोले बैंक अधिकारी
वो कार्रवाई तो हमने की थी, लेकिन अब हमारे पास और भी कई काम हैं, जिन्हें करना है। अवैध उत्खनन की शिकायत मायनिंग विभाग से की जाए, तो वे इसमें कोई कार्रवाई करें।
राजेश हिंगणकर, एसपी शिवपुरी
यह भी पढ़ें : MP के तीन तहसीलों के 29 गांवों में हाई अलर्ट
हम हर दिन रेत से भरे डंपर पकड़ रहे हैं और आज भी हमने दो डंपर पकड़े हैं। बीजोर गांव की अब हमें जानकारी मिली है तो हम वहां पर जो लोग अवैध उत्खनन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
सुजान सिंह लोधी, मायनिंग इंस्पेक्टर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LlZisw
No comments:
Post a Comment