![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/08/surya_nazar_3946309-m.jpeg)
मकर संक्रांति सूर्य देवता को समर्पित पर्व होता है। इस दिन सूर्य गोचर अनुसार मकर राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से अन्य सभी राशियों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं की वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी शाम 7 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगी क्योंकि इस समय सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर लेंगे। लेकिन इस बार ग्रहों की स्थिति कुछ अलग बनी हुई है जिसके अनुसार मकर राशि में केतु बैठे हुए हैं और वहीं पर सूर्य का गोचर होगा। ज्योतिष के अनुसार माना गया है की सूर्य और केतु आपस में शत्रु ग्रह हैं। इस स्थिति में कुछ राशियों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा और कुछ के लिए शुभ रहेगा। तो आइए जानते हैं किन 4 राशियों पर सूर्य की नज़र पड़ने वाली है और उसका क्या असर पड़ेगा।
![makar sakranti 2019](https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/08/makar_sankranti1111_3946309-m.jpg)
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दसवें घर में गोचर करेगा। सूर्य के इस गोचर से आपको नौकरी में मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, वही व्यवसाय में अत्यधिक धन लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपको समाज में मान-सम्मान प्राप्त होगा। सूर्य से लगातार प्रगति, वरचस्व और अत्यधिक लाभ प्राप्त करने के लिए पिता और वरिष्ठजनों से मेलजोल बनाकर रखना होगा।
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर नौंवे भाव में गोचर करेगा। सूर्य के इस गोचर से व्यक्ति को सुख-समृद्धि और संपन्नता प्राप्त होगी। यह गोचर आपकी राशि के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है, इस दौरान आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। अगर आप नया वाहन लेने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए उत्तम है। आपका भाग्य आपका पूरा साथ देगा और आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा।
मिथुन राशि
इस राशि में सूर्य आपके अष्टम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस परिवर्तन में वजह से आपका पराक्रम भंग हो सकता है और साथ ही यह मुमकिन है कि भाई-बहनों के साथ कुछ मनमुटाव की स्थिति आ जाए। दांपत्य जीवन में थोड़ी कड़वाहट घुल सकती है।
कन्या राशि
इस राशि में सूर्य का गोचर बहुत अच्छा साबित होगा। इस समय आपको सभी कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है। शिक्षा और प्रतियोगिता जैसे क्षेत्रों में सफलता के पूर्ण योग बने हुए हैं, आप जिन कार्यों को अपने हाथ में लेंगे, वे सभी समय पर पूर्ण हो जाएंगे। समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपके अच्छे संबंध बनेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2H9saaS
No comments:
Post a Comment