![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/05/rashar1_3946025-m.jpg)
भोपाल। जिले की राशन दुकानों पर इन दिनों सर्वर की परेशानी से राशन नहीं बंट पा रहा। इस कारण सुबह से उपभोक्ता परेशान होता रहता है। दुकानदार सर्वर न होने का हवाला देकर उपभोक्ता को दुकानों से निराश लौटा रहे हैं। सोमवार को भी यही स्थिति रही तो खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। दोपहर में ही समस्या का समाधान करते हुए दुकानों पर लगी पीओएस मशीनों का मोड बदलकर राशन वितरित करने के निर्देश जारी कर दिए गए। जारी निर्देश में 7 से 12 जनवरी तक राशन दुकानों पर लगी मशीनों को पहले स्विच ऑफ करना होगा।
ऑन करने के बाद फिर से उसमें लॉगइन करने के बाद उसे नॉन यूआइडीएम (ऑफलाइन ) मोड पर करने के बाद राशन वितरित किया जाएगा। इसमें बायोमीट्रिक थंब इंप्रेशन मैच नहीं होगा तो भी आधार की फोटोकॉपी लेकर ऑफलाइन राशन वितरित कर दिया जाएगा। जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर करीब 450 राशन दुकानें हैं जिसमें 3 लाख 18 हजार 600 परिवारों के 15 लाख 72 हजार 184 सदस्य हर राशन लेते हैं। राशन दुकानों पर हर माह की एक तारीख से लेकर 22 तक राशन वितरित किया जाता है। सर्वर न आने से बड़ी संख्या में उपभोक्ता दुकानों से लौट चुके हैं। अब इन्हें दूसरी व्यवस्था में राशन वितरित किया जाएगा।
आधार कार्ड की फोटो कॉपी उपभोक्ताओं को राशन
भोपाल। आधार नंबर में स्पैलिंग ठीक करने और मिसमैच होने वाले 47 हजार बीपीएल सदस्यों का डेटा डिलीट करने के बाद खाद्य विभाग ने इन लोगों के हिस्से का राशन देने के लिए आधार की फोटो कॉपी लेकर राशन देने के आदेश दे दिए हैं। आदेश के तहत उपभोक्ताओं का आधार पोर्टल से डिलीट मिलने पर वह आधार कार्ड की फोटो कॉपी पीडीएस दुकानदार को देकर जनवरी माह का राशन ले सकता है। यह व्यवस्था सिर्फ जनवरी माह के लिए की गई है। हालांकि डिलीट किए गए आधार नंबर दोबारा से फीड करने में करीब दो महीने लग सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Fh2tDk
No comments:
Post a Comment