गांव-किसानों को सरकार की बड़ी सौगात..खबर पढ़ते ही खुशी से उछल पड़ेंगे ... - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 28, 2019

गांव-किसानों को सरकार की बड़ी सौगात..खबर पढ़ते ही खुशी से उछल पड़ेंगे ...

 

कोटा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विद्युत कनेक्शन लेने के लिए अब बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने को विवश नहीं होना पड़ेगा। जबकि अभियंता आपके घर आएंगे और पूछेंगे कि आपको विद्युत कनेक्शन चाहिए की। घर बैठे ही समस्त औपचारिकताएं पूरी कर कनेक्शन जारी किए जाएंगे। जयपुर विद्युत निगम ने डिस्काम आपके द्वार योजना शुरू की है। इसके तहत कनेक्शन दिए जाएंगे। हालांकि कोटा शहर में बिजली का काम निजी कम्पनी केईडीएल के पास होने के कारण इस योजना का लाभ शहरी उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा।

बिजली मित्र करेंगे ऐप लोड

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एके गुप्ता ने बताया कि विद्युत निगम क्षेत्र के कोटा जिला ग्रामीण ( शहरी क्षेत्र नहीं ) बूंदी, बारां, झालावाड़ सहित अन्य जिलों में घरेलू विद्युत कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए डिस्कॉम आपके द्वार योजना शुरू की है। योजना का लाभ उन्ही आवेदकों को मिलेगा जो बिजली मित्र मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण कराएंगे और इस सुविधा का उपयोग करने वाले आवेदकों को कनेक्शन में अलग से प्राथमिकता दी जाएगी।

 

योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन के आवेदक को गूगल प्ले स्टेार अथवा एप स्टोर से बिजली मित्र ऐप डाउनलोड करने के बाद बिजली मित्र ऐप पर डोर स्टेपष् का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करने पर पंजीकरण फ ार्म में आवेदक को संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करवाने पर उसके मोबाइल पर एक पासवर्ड (ओटीपी)प्राप्त होगा। इस पासवर्ड (ओटीपी) को दर्ज करने पर उपभोक्ता को रजिस्ट्रेशन नम्बर की सूचना का मैसेज उसके मोबाईल नम्बर पर प्राप्त हो जाएगा।

मोबाइल पर ही डिमांड भेजेंगे

कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन होने के उपरान्त निगम द्वारा अधिकृृत उपभोक्ता सेवा केन्द्र के कर्मचारी द्वारा सम्बन्धित उपभोक्ता से मोबाईल पर सम्पर्क कर दस्तावेज लेने की तारीख व समय निर्धारित करके आवेदक के निवास स्थान पर जाकर आवेदन फार्म भरने व आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर बिजली मित्र ऐप पर इन्द्राज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उपभोक्ता को उसके मोबाईल नम्बर पर ही मांग पत्र जारी करने व मांग पत्र की राशि जमा कराने की सूचना एसएमएस द्वारा दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2UfOIrZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages