
कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते को लेकर सरकार को घरेगी भाजपा
कोटा। भाजपा ने किसानों की कर्जमाफी तथा युवाओं को बेरोजगारी भत्ते देने के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने के लिए जन आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन के जरिये किसानों को एकजुट करने का प्रयास भी होगा।
कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता ने कहा कि किसानों और युवाओं के वोट बटौरने के लिए कांग्रेस ने बिना कोई रोडमैप तैयार किए लुभावनी घोषणाएं कर दी है, लेकिन अब पूरी करने में आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार किसानों को ऋ ण वितरण में स्पष्ट नीति नहीं होने तथा युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छलावा कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं में जनता से वादा किया था कि दस दिन में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन अभी तक एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है। किसानों को बरगला रहे हैं। बिरला ने कहा कि कांग्रेस की भ्रमित करने वाली नीतियों के विरोध में और सम्पूर्ण कर्ज माफ ी की मांग को लेकर 28 जनवरी को उपखण्ड मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा और प्रदर्शन किया जाएगा। फि र भी मांग नहीं मानी गई तो 8 फ रवरी को जेल भरो आंदोलन होगा। बिरला ने कहा कि यह भाजपा का नहीं जनता का आंदोलन है। इसमें किसान और युवा भी शामिल होंगे।
छात्रा ने मैसेज कर बताया : उसका अपहरण हो गया है
और पांच घंटे बाद ही...पूरे शहर में दशहत
पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सत्ता में आते ही दस दिन में सम्पूर्ण कर्जमाफी की बात कही थी लेकिन अभी सिर्फ कर्ज माफी की घोषणा हुई है और किसान भ्रमित है। उन्हें स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया गया है और कमेटी गठित करके प्रक्रिया को अधर में डाल दिया है। लाडपुरा विधायक कल्पना देवी,
, महापौर महेश विजय, शहर अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, देहात अध्यक्ष जयवीरसिंह भी मौजूद थे।
विधानसभा में घेरेंगे सरकार को
विधायक कल्पना देवी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को पूरी दमदारी से उठाया जाएगा। जिस भी तरह जनता को राहत मिल सके, वह प्रयास किए जाएंगे। कर्जमाफी हो, पानी-बिजली व शहर के विकास के हर मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2sOmhG3
No comments:
Post a Comment