
झालावाड़. कॉलेज में नियमित अध्ययन करने वाले वे छात्र जो आईएएस व आरएएस बनने का सपना देख रहे हैं, ऐसे विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार कॉलेज में ही निशुल्क कोचिंग सुविधा देने वाली है। इसके लिए 12 जनवरी को कॉलेज आयुक्तालय ने एक 'विशेष परियोजना प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम तैयार किया है। पीजी कॉलेज में यह कार्यक्रम शुरू होगा। इसके लिए कॉलेज स्तर पर एक समिति का गठन किया है। संभवत: इसी सप्ताह कोचिंग शुरू हो जाएंगी।
प्रदेश के 22 कॉलेज में शुरू होंगी कोचिंग
राज्य के सभी 252 कॉलेजों में नि: शुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसमें आईएएस, आरएएस, एसएससी, बैंक पीओ व लिपिक, प्रथम व द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा व रीट आदि के साथ पुलिस कांस्टेबल व पुलिस निरीक्षक परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
इतने छात्रों पर होगी शुरू
इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिस विषय में यानी जिस प्रतियोगी परीक्षा के लिए दस विद्यार्थियों का नामांकन हो जाए, उसके लिए सिलेबस अनुरूप पाठ्यक्रम समय सीमा आवंटित करनी होगी। ये कोचिंग कक्षाएं महाविद्यालय की नियमित कक्षाओं के समय ही सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगी। इनके लिए महाविद्यालय परिसर में ही एक अलग से कक्ष चिन्हित करना होगा उसमें यह कक्षाएं संचालित करनी होगी। कक्षाएं संचालित करवाने की जिम्मेदारी महाविद्यालय प्राचार्य की अपने स्तर पर होगी।
महाविद्यालय स्टाफ ही लेंगे कक्षाएं
आयुक्तालय ने दिए निर्देशों में स्पष्ट किया है कि इन कोचिंग कक्षाओं के कारण कॉलेज की नियमित कक्षाएं बाधित नहीं होगी जो विद्यार्थी कोचिंग कक्षा में बैठना चाहे वे इनमें उपस्थिति देगा। कॉलेज अपने स्तर पर कोचिंग व महाविद्यालय की कक्षाओं का समायोजन करेंगे। कोचिंग कक्षाएं महाविद्यालय के ही विषय विशेषज्ञ लेंगे। हालांकि जिस विषय वस्तु के शिक्षण की सुविधा कॉलेज में उपलब्ध नहीं होगी उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था आयुक्तालय स्तर से की जाएगी।
ये किताबें खरीदनी होंगी
महाविद्यालय को प्राचीन भारत, मध्यकालीन भारत, आधुनिक भारत का इतिहास, विश्व व भारत का भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, सामान्य ज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान, व कम्प्यूटर व राजस्थान का सामान्य ज्ञान की पुस्तकें खरीदनी होगी।
BIG NEWS: टाइगर की धमक से कोटा के 4 गांवों में सन्नाटा, दिन भी रात जैसा खामोश
गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों को मिलेंगी पुस्तकें
सरकारी कॉलेजों मेें पढऩे वाले विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सामान्य ज्ञान अध्ययन की नि:शुल्क पुस्तकें बांटी जाएंगी। कॉलेजों को जन सहयोग अथवा विकास समिति या छात्र निधि कोष से पुस्तकों की व्यवस्था करनी होगी। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय से जारी निर्देश में बताया कि प्रदेश में 252 कॉलेज में करीब चार लाख विद्यार्थी अध्ययरत है। इनके रोजगार और अध्ययन-अध्यापन के लिए सरकार ने नि:शुल्क पुस्तक वितरण की योजना बनाई है। इसके तहत गणतंत्र पर सामान्य ज्ञान की नि:शुल्क पुस्तक बांटी जाएगी। पुस्तकों का चयन महाविद्यालय अपने स्तर पर करेगा।
OMG: खून से सना है कोटा का यह हाइवे, बुझ गए 37 परिवार के चिराग
महाविद्यालय में नि:शुल्क कोचिंग का संचालन करने के लिए आयुक्तालय से निर्देश आए हैं। इस संबंध में आठ-दस लोगों की एक समिति का गठन कर दिया है। समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी पूरी होते ही कक्षाएं संचालित कर दी जाएगी।
बीसी मीणा, प्राचार्य, राजकीय पीजी महाविद्यालय, झालावाड़
महाविद्यालय में नि:शुल्क कोचिंग संचालित करने के लिए छात्रों का बुधवार से पंजीयन शुरू हो जाएगा। जैसे जिस विषय में पर्याप्त आवेदन हो जाएंगे पहले उसकी कोचिंग शुरू कर दी जाएगी। इससे उन बच्चों को मौका मिलेगा जो कोंचिगों पर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। महाविद्यालय में सभी विषयों के विशेषज्ञ होते हैं वह सेवाएं देंगे। इससे गरीब बच्चों को काफी लाभ होगा।
डॉ.विजय सर्राफ, प्रभारी नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा दक्षता कोचिंग ,पीजी महाविद्यालय, झालावाड़।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2MBFIL9
No comments:
Post a Comment