
भोपाल. पत्रिका की ओर से पिपलानी के एनसीसी परेड ग्राउंड में हेल्थ कार्निवल ‘हमराह’ नए अंदाज में रविवार को सुबह 5.30 बजे शुरू किया गया। इस अभियान में मणिपुर का फनोबा मार्शल आर्ट के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
एडीआर ग्रुप के 24 मेंबर्स मेरा वोट, मेरा देश थीम पर नुक्कड़ नाटक से लोगों को वोट के लिए अवेयर किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट फनोबा मार्शल आर्ट द्वारा मणिपुर के प्राचीन मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग मैदान में उपस्थित हुए।
इस दौरान 30 से अधिक खिलाडिय़ों द्वारा लोगों को हैरतंगेज करतब दिखाकर रोमांचित भी किया गया। भोपाल हेमर्स मार्शल आर्ट एंड फिटनेस सेंटर के कराते खिलाडिय़ों द्वारा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गयी। और सूरज रोलर स्केटिंग के नन्हे स्केटर्स करतब को लोगों के सामने पेश किया।
इसके अलावा ‘हमराह’ में जुंबा सेशन भी हुआ, जिसमें पार्टिसिपेंट्स फिटनेस के साथ-साथ युवाओं ने मस्ती की। फिटनेस का जुनून छाया तो सितोलिया, नींबू रेस, बोरा रेस जैसे पारंपरिक खेलों का बोलबाला हुआ। इस दौरान एक जोन में रस्साकशी कॉम्पीटिशन में युवा-बुजुर्ग भी एक साथ शामिल हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vgzY1q
No comments:
Post a Comment