
भोपाल. गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पांचवी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने शिवपुरी में एक जनसभा को भी संबोधित किया। सिंधिया की सभा में उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश सरकार की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी मौजूद थी। मंच में भाषण देने के दौरान मंत्री इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया की चप्पल उठाने की कोशिश करने लगीं हालांकि ऐसा करने से सिंधिया और प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने उन्हें रोक लिया।
मंच पर चप्पल उतार कर भाषण दे रहे थे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच में ही उन्होंने अपनी चप्पल उतार दी। सिंधिया मंच में घूम-घूम कर भाषण दे रहे थे इस दौरान उन्होंने अपने पैरों से चप्पल को किनारे किया। तभी मंत्री इमरती देवी सिंधिया की चप्पल को हाथ से उठाने लगीं लेकिन जैसे ही सिंधिया औऱ प्रियदर्शनी ने उन्हें ऐसा करते देखा तो रोक लिया। बता दें कि इमरती देवी को सिंधिया समर्थक माना जाता है।
इमरती ने कहा था- सिंधिया जी के लिए लगाऊंगी झाड़ू
प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री इमरती देवी ने मंत्री बनने के बाज कहा था कि यह मंत्रालय उन्हें कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण मिला है। उन्होंने कहा था, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय उन्हें सिंधियाजी ने दिलवाया है। सिंधिया जी अगर उन्हें झाड़ू भी पकड़ा देते तो फिर भी वह खुश रहतीं। दरअसल, इमरती देवी से पत्रकारों ने सवाल किया था कि वह मंत्रालय मिलने से कितना खुश है। उन्होंने कहा, वे विभाग के बारे में पूरी जानकारी लेने के साथ ही वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में काम करेंगी ताकि हर जरुरतमंद को उनके विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके।
सिंधिया ने किया था बचाव
वहीं, सिंधिया ने भी इमरती देवी का बचाव किया था। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इमरती देवी मुख्यमंत्री का संदेश न पढ़ पाने पर उनका मजाक उड़ाए था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मजाक उड़ाने वालों की जमकर आलोचना की थी। इमरती देवी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि 'जो लोग इमरती देवी का मजाक उड़ा रहे हैं, उनमें जरा सी भी संवेदनशीलता नहीं है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2GwiHYG
No comments:
Post a Comment