
शिवपुरी. सुरवाया थानांतर्गत ग्राम खैरोना में शादी समारोह में भात पहनाने के कार्यक्रम में स्वागत सत्कार के क्रम में लस्सी पीने से 70 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। ग्रामीणों को 108 एम्बूलेंसेस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत में सुधार है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खैरोना निवासी हरीसिंह गुर्जर के घर पर उसके बेटे महेन्द्र की शादी के कार्यक्रम चल रहे थे। इसी क्रम में सोमवार की रात ग्राम मझेरा से महेन्द्र के मामा भात पहनाने के लिए आए थे। हरीसिंह के परिवार ने भतैयाओं का सम्मान लस्सी से करना तय किया, इसके लिए घर पर ही दूध से दही जमाया गया। सोमवार को जब भतैया भात पहनाने के लिए खैरोना पहुंचे तो उनके सम्मान में नाश्ता पानी के साथ लस्सी भी परोसी गई। शादी समारोह में शामिल हुए लगभग सभी लोगों ने लस्सी पी और नाश्ता आदि किया। स्वागत सत्कार के इस कार्यक्रम के बाद भात पहनाने का कार्यक्रम शुरू हुआ तो अचानक दूल्हा महेन्द्र सिंह सहित समारोह में शामिल हुए लगभग ७० लोगों को उल्टियां होना शुरू हो गईं। कुछ लोग तो लगभग बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर पड़े। एक-एक कर लोगों को उल्टियां होने के कारण तत्काल गांव से 108 एम्बूलेंस को फोन लगाया गया, जहां लगभग आधा दर्जन से अधिक एम्बुलेंस के माध्यम से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों को आधी रात के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य होना शुरू हो गई, डॉक्टरों के अनुसार सभी बीमार अब खतरे से बाहर हैं। फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों ने महिला पुरुषों सहित दर्जन भर से अधिक मासूम बच्चे भी शामिल थे।
ये लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार
रामहेत गुर्जर, उम्मेद सिंह गुर्जर, रामेश्वर सिंह, बब्बी गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, राजेश गुर्जर, अभिषेक पुत्र कल्लू गुर्जर, गोपाल पुत्र अतर सिंह , रामबाबू गुर्जर, वीरेंद्र गुर्जर, रामलखन गुर्जर, दिनेश गुर्जर, गुडिय़ा गुर्जर, रामदेवी गुर्जर, पुष्पेंद्र गुर्जर निवासीगण मझेरा, रंधीर गुर्जर, नरोत्तम गुर्जर, मस्तराम गुर्जर, फूल सिंह , महेंद्र सिंह (दूल्हा), उम्मेद गुर्जर, राजा गुर्जर, अतर सिंह, सिरनाम गुर्जर, जगन्नाथ सिंह गुर्जर, छोटू गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, हरकंठ गुर्जर, हरीसिंह गुर्जर, कल्लू सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश सिंह, हल्की बाई, रामदुलारी, धर्मबेटी, प्रकाशी, कल्लो बाई, श्यामबेटी, रामबेटी, रामकेश बाई, रामबाई निवासीगण खैरोना, कप्तान सिंह पुत्र लौहरे गुर्जर निवासी ठेह सतनवाड़ा, रामलखन निवासी सुजवाहा, गीताबाई निवासी सुरवाया के अलावा छोटे बच्चों में राजवीर, सुनील, अनिकेश, वीरेंद्र, राधे, गुडिया आदि शामिल हैं।
बारात के लिए दूल्हे को कराया डिस्चार्ज
महेन्द्र की शादी सात मई को थी और 6 मई को भात पहनाने के कार्यक्रम के दौरान मेहमान व परिजनों को लस्सी पीने से फूड प्वाइजनिंग हो गई। मंगलवार की सुबह जब दूल्हा महेंद्र की हालत में कुछ सुधार होने लगा तो डॉक्टर से उसका परीक्षण कराने के उपरांत परिजनों उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया ताकि बारात रवाना की जा सके। इसके अलावा कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और स्वस्थ होने का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें दूल्हे के परिजन भी शामिल हैं। दूल्हे के चाचा अतर सिंह ने बताया कि मेरे भतीजे की शादी थी, शादी में भात लेकर आए भतैयाओं के स्वागत के लिए घर के दूध से दही जमाया गया था। ताकि लस्सी बनाई जा सके, जिस जिस ने यह लस्सी पी वह सभी लोग बीमार हो गए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/305ZrsD
No comments:
Post a Comment