
वन विभाग की सुरक्षा पर सवाल
वन मण्डल भोपाल की समरधा रेंज के केरवा वनक्षेत्र में बाघों का खास मूवमेंट क्षेत्र केरवा में बड़े पैमाने पर पेड़ कटाई की जानकारी सामने आने के बाद वन विभाग की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया था,लेकिन वन विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि वन क्षेत्र के बीच में निजी भूमि स्थित हैं जिसमें कटाई हुई है।
दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई
इसके बाद पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधिकारियों के दल ने कटाई वाले इलाके का दौरा कर इसे वन क्षेत्र का हिस्सा बताया था। लेकिन इस कटाई के दोषियों को ढूंढा तो नहीं जा सका बल्कि गर्मी तेज होते ही बार-बार आग का सिलसिला जरूर शुरू हो गया।
जहां कट रहें जंगल, वहीं लग रही आग
एक्टिविस्ट राशिद नूर खान को केरवा में बार-बार आग लगने की सूचना मिली तो बुधवार शाम वे मौके पर पहुंचे। इलाके में हालात खराब थे जिस स्थान पर एक सीध में सैकड़ों पेड़ काटकर रास्ता सा बनाया गया था वहां ही आग लगी हुई थी, यह इलाका एक बड़े संस्थान के पीछे स्थित है। खान ने उच्चाधिकारियों को जंगल में आग लगने की जानकारी दी, लेकिन देर रात तक आग बुझाने के कोई कदम नहीं उठाए गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2wqVnG1
No comments:
Post a Comment