
फोटो...राजस्थान में सियासी संकट व सचिन पायलट को लेकर कर्नल बैंसला ने ये दिया बड़ा बयान
कोरोना काल में प्रदेश में राजनीतिक उठापठक दुर्भाग्यपूर्ण- कर्नल बैंसला
महामारी के बीच मन के मैलों को उछालना गलत
जो कुछ हो रहा वह ठीक नहीं
सवाईमाधोपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापठक लेकर चिंता जाहिर की। वे बुधवार को सवाईमाधोपुर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य जगदीश सिंह गुर्जर के पिता की मौत पर श्रद्धांजलि देने आए थे। इस दौरा पत्रिका से खासचीत में बैंसला ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से ये ही कहूंगा कि इस वक्त देश कोरोना महामारी का मुकाबला करने में लगा हुआ है। ऐसे दौर से गुजर रहा है, जो युद्ध से भी ज्यादा है। ऐसे समय में राजनीतिक व मन के मैलों को उछाल कर ऐसा काम करते हैं तो ये स्वीकार्य नहीं है। जो कुछ हुआ है ठीक नहीं हो रहा। ये प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
पायलट के सवाल पर नो कमेंट्स
विधानसभा चुनाव के दौरान सचिन पायलट के समाज के भरोसे अकेले ही कबड्डी खेलने की बात कही थी। इस बारे में बैंसला से पूछा कि अब सियासी संकट में पायलट अकेले कबड्डी रहे हैं, इस पर क्या कहेंगे। इस पर बैंसला ने कहा कि मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा। 'नो कमेंटसÓ कहकर चुप्पी साध गए।
पुलिस रही सतर्क
प्रदेश में सियासी संकट के बीच पुलिस विभाग द्वारा जारी अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते क्षेत्र में कर्नल बैंसला जैसे ही पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी बैंसला के हर कदम पर नजर बनाए रहे। हालांकि बैंसला यहां निजी कार्यक्रम के तहत आए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DNzZBJ
No comments:
Post a Comment