युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं - Hindi Breaking Newz T20 For

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 29, 2018

युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं

सवाईमाधोपुर.खासा कोठी स्थित भाजपा कार्यालय में बजरिया मण्डल के तत्वावधान में सोमवार को बूथ मीटिंग हुई। बजरिया मण्डल महामंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि बैठक में बूथ स्तर की कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की। साथ ही बूथ अध्यक्षों को कार्यकारिणी में युवाओं व महिलाओं को जोडऩे पर जोर दिया। इस दौरान प्रदेश मंत्री अरुण अग्रवाल ने सभी को पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, हरिबाबू जीनगर, अरविंद गौतम आदि मौजूद थे।


सहायता स्वीकृत
सवाईमाधोपुर. मुख्यमंत्री सहायता कोष से सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि मृतक प्रभुदयाल पुत्र नानकराम रेगर निवासी पढ़ाना, प्रेमचन्द वर्मा पुत्र प्रभुलाल वर्मा निवासी प्लाट नम्बर 41 भोपाल नगर वार्ड नम्बर एक, गंगाराम मीना पुत्र बजरंग लाल मीना निवासी ग्राम मुई, राजेश कुमार मीना पुत्र मनोहारी मीना निवासी ग्राम खटूंला सलोना, विजय बहादुर सिंह पुत्र सम्पत सिंह निवासी चूली, हरकेश मीना पुत्र बाबूलाल मीना निवासी नारायणपुर टटवाड़ा, कमलेश गुर्जर पुत्र कल्याणमल गुर्जर निवासी कुशलपुरा, रामअवतार बैरवा पुत्र रामनारायण बैरवा निवासी डिडवाड़ी, राजेन्द्र प्रसाद मीना पुत्र हरकेश मीना निवासी घाटा नेनवाड़ी, महेन्द्र सैनी पुत्र घनश्याम सैनी निवासी सुमनपुरा पोस्ट दौलतपुरा, गीता देवी पत्नी रामस्वरूप शर्मा निवासी भगवतगढ़ एवं चेतराम मीना निवासी बरनाला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से उनके आश्रितों को पचास-पचास हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।


गौण मण्डी के लिए 88 लाख का बजट
भाड़ौती. कस्बे में जल्द ही गौण कृषि उपज मण्डी का संचालन शुरू होगा। इसके लिए भवन व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है विधायक दिया कुमारी गौण मंडी के लिए वित्तीय एक करोड़ 88 लाख रुपए का बजट पास करवाया है। मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, रघुनाथ वैष्णव, रामप्रसाद योगी, धन सिंह मीणा, कमल सिंह मीणा आदि ने बताया कि विधायक के प्रयासों से किसानों की मांग जल्द ही पूरी होगी।


मौसम को लेकर किया अलर्ट जारी आगामी 24 घण्टे में भारी तूफान की चेतावनी
मलारना डूंगर. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा ने समस्त पटवारी, गिरदावर व नायब तहसीलदार को अपने अपने मुख्यालय पर रहने के लिए पाबन्द किया। ऑफिस कानूनगो रामावतार शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी 24 घण्टों में भारी तूफान की चेतावनी दी है। इसके बाद जिला मुख्यालय से मिले निर्देशानुसार पाबन्दी के आदेश दिए गए हैं। वहीं गिरदावर, पटवारी व नायब तहसीलदार को इसको लेकर आमजन को भी सूचित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कोई घटना होने पर सूचित करने को कहा गया है।


सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
बालेर. ग्राम पंचायत क्यारदा कलां में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव को लेकर 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सात आवेदनों में दस्तावेज संबंधी कमी होने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिए। शेष सात आवेदन सही पाए गए। आवेदन कर्ताओ ने आपसी सहमति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का चयन कर लिया। सभी की सहमति से जगदीश गुर्जर क्यारदा कलां को अध्यक्ष रामसहाय जाट कारोली को उपाध्यक्ष व सदस्य शक्ति सिंह क्यारदा कलां, हरिओम जाट कारोली, पुरुषोत्तम शर्मा, रामनाथ बैरवा, राधेश्याम बैरवा निर्वाचित हुए। इस मौके पर कई लोग थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ss1c3F

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages